Uttar Pradesh Assembly Election 2022: चुनाव से पहले पाला बदलने का दौर जारी है. बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के वरिष्ठ नेता और अम्बेडकर नगर से पूर्व सांसद राकेश पांडेय (Rakesh Pandey) आज अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. राकेश पांडेय के साथ बीजेपी बहराजच विधायक माधवी वर्मा, पूर्व एमएलसी कांति सिंह, पूर्व विधायक प्रतापगढ़ ब्रजेश मिश्रा और पूर्व प्रत्याशी बसपा गजराज भी सपा में शामिल हुए. 


मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दावा कि यूपी में विकास बीजेपी ने नहीं सपा ने किया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, हमारे किसानों की आय बीजेपी के लोग दुगनी नहीं कर पाए थे, जो वादा किया. लेकिन अब एक भी भाषण में भाजपा के लोग यह बात नहीं कह रहे हैं. जिन कानूनों से किसान की खेती बर्बाद हो जाती, उनके हाथ से उनकी जमीन निकल जाती. मजबूरी में उत्तर प्रदेश का चुनाव देखते हुए भाजपा ने कानून वापस किए.


अखिलेश यादव ने कहा, योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने कोल जनरेशन पर कोई ध्यान नहीं दिया. नेताजी के समय में एक पॉलिसी आई थी जिसके तहत बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट हुआ था, कोल जनरेशन के प्लांट लगे थे, इस सरकार की नाकामी की वजह से कॉल जनरेशन आगे नहीं बढ़ पाया. हमारे बाबा मुख्यमंत्री यह नहीं जानते होंगे कि कितनी किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन उत्तर प्रदेश में बिछी होगी. मैं जानता हूं जिस दिन गाजीपुर से हमारा रथ चलकर लखनऊ पहुंचा था, उस दिन भारतीय जनता पार्टी के होश उड़ गए और अगले दिन ही उन्होंने किसानों के खिलाफ तीनों काले कानूनों को वापस लेने का काम किया.


ये भी पढ़ें-
Punjab Election: Navjot Sindh Sidhu का ऐलान, हर महिला को 2 हजार प्रति महीना और साल में मिलेंगे 8 सिलेंडर


राकेश टिकैत ने 26 जनवरी को 'ट्रैक्टर मार्च' का किया एलान, बोले- किसानों का आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है