Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उपद्रवियों को पकड़ना शुरू कर दिया है. इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए. वहीं, अब उत्तर प्रदेश बीजेपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि, 'पिटाई दंगाईयों की हो रही है दर्द अखिलेश यादव को हो रहा हो रहा है.' 


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "पिटाई दंगाईयों पत्थर बाजों की होती है, दर्द श्री अखिलेश यादव जी को होता है, कारण क्या है?" बता दें, अखिलेश यादव ने शनिवार को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात नहीं तो इंसाफ़ खो देगा अपना इक़बाल. यूपी हिरासत में मौतों के मामले में न. 1, यूपी मानवाधिकार हनन में अव्वल, यूपी दलित उत्पीड़न में सबसे आगे..." इस शेयर की गई वीडियो में हवालत में एक पुलिसकर्मी डंडे से कुछ लोगों को पीटते दिख रहा है.






नेशनल हेराल्ड मामले पर डिप्टी सीएम बोले- एक तो चोरी और उस पर सीनाजोरी


वहीं, नेशनल हेराल्ड मामले पर बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कांग्रेस (Congress) की वर्तमान अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष ईडी के समक्ष होने की जगह दुरूप्रचार करने में लगी है. उन्होंने तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि, कांग्रेस का चरित्र चोर की दाढ़ी में तिनका है. एजीएल कंपनी को जवाहरलाल जी के समय बनाया गया था इस पर पैसा स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा लगाया गया था. इस पर उन्होंने कहा कि एक तो चोरी और उस पर सीनाजोरी.


बता दें, नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी कई बार समन भेज चुकी है. अब इस मुद्दे पर कांग्रेस आज देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस ने इसके लिए कई तैयारियां भी की हैं, जिनमें विरोध प्रदर्शन और ईडी दफ्तर तक मार्च भी शामिल है. अलग-अलग राज्यों में पार्टी के तमाम नेताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी कांग्रेस नेता इस दौरान सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रहेंगे. 


यह भी पढ़ें.


West Bengal: हावड़ा और मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद तनाव बरकरार, इंटरनेट सेवाएं ठप, बीजेपी ने की ये मांग


Jama Masjid: जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, 2 लोगों को किया गिरफ्तार