नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर में बीजेपी की करारी हार हुई है. इन नतीजों पर बीजेपी जहां चिंतन की बात कर रही है तो विपक्ष योगी सरकार की नाकामियां गिना रहा है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी समाज में जहर घोलने का काम कर रही है. बीजेपी ने वादा खिलाफी की, अच्छे दिन तो आए नहीं लेकिन जनता बीजेपी के बुरे दिन लाने के लिए इकट्ठी हो गई.
बता दें कि इन दोनों सीटों पर अखिलेश यादव की पार्टी और मायावती की पार्टी ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था. आज अखिलेश यादव से 2019 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले.
मायावती जी को बहुत बहुत धन्यवाद
अखिलेश यादव ने कहा, ''मैं दोनों लोकसभा क्षेत्र की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं. हम हर वर्ग के लोगों का धन्यवाद देता हूं. मैं बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती का धन्यवाद देता हूं. बहुत महत्वपूर्ण लड़ाई में उनकी पार्टी का साथ मिला. इसके साथ ही कांग्रेस, निषाद पार्टी, पीस पार्टी सभी मिलकर हमारा सहयोगी दिया. इसके साथ ही अजित सिंह जी को भी धन्यवाद देता हूं.''
सीएम-डिप्टी सीएम की सीट का ये हाल तो पूरे देश में क्या होगा
अखिलेश यादव ने कहा, "मैं आज कह सकता हूं कि जो परिणाम आया है, गिनती हजारों की दिख रही है लेकिन दोनों लोकसभा की लाखों जनता ने वोट देकर समाजवादी पार्टी को जिताया है. उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव से राजनीतिक संदेश हमेशा निकलते हैं. एक सीट जिससे मुख्यमंत्री आए हों और दूसरे डिप्टी सीएम की सीट पर अगर जनता की इतनी नाराजगी है तो सोचिए पूरे देश में चुनाव होगा तो क्या हाल होगा.''
जनता ने बीजेपी को जवाब दिया है
अखिलेश यादव ने कहा, "नोटबंदी और जीएसटी ने कारोबार छीन लिए, बीजेपी ने कानून की जो धज्जियां उड़ाईं जनता ने उसी का जवाब दिया है. मुख्य़मंत्री ने सदन में कहा कि मैं हिन्दू हूं और मैं ईद नहीं मनाता हूं. समाजवादी और बीएसपी के नातओं को सांप और छछूंदर कहा गया. जब उन्हें लगा कि जनता नाराज है तो कहा गया कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब की पार्टी है.''
जिनती वादा खिलाफी बीजेपी ने की इतनी किसी ने नहीं की
अखिलेश यादव ने कहा, ''यह नतीजा एक संदेश है, यह कहीं ना कहीं सोशल जस्टिस की भी जीत है. विकास के नाम पर जनता को बुरी तरह निराश किया गया. संकल्प पत्र के माध्यम से जनता से बड़े बड़े वादे किए गए. बीजेपी एक भी वादे पर खरी नहीं उतरी. जिनती वादा खिलाफी बीजेपी ने की इतनी किसी ने नहीं की होगी.''
अखिलेश यादव ने कहा, ''बीजेपी को विकास के रास्ते पर लौटना पड़ेगा, विनाश के रास्ते से जीत नहीं मिलेगी. भावनात्मक मुद्दों के जरिए समाज में जहर घोलने का काम, जातियों में लड़ाई कराने का काम इनका रहता है. आज जनता पूछ रही है कि किसान और युवाओं के लिए क्या है?''