CM Yogi Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर शपथ लेने जा रहे हैं. 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ लखनऊ में शपथ लेंगे. जिसकी तैयारियां चल रही हैं, इस शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नेता और बीजेपी के हजारों समर्थक शामिल होंगे. इसी बीच अब शपथ ग्रहण को लेकर अखिलेश यादव की तरफ से एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने ये बताया है कि वो इस शपथ समारोह में जाएंगे या नहीं. 


अखिलेश यादव ने लगाया अटकलों पर विराम 
दरअसल अखिलेश यादव को उम्मीद थी कि इस बार आरएलडी और छोटे दलों के साथ गठबंधन कर वो बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे, लेकिन नतीजे उनकी उम्मीद से अलग आए. बीजेपी ने फिर भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की. जिसके बाद शपथ ग्रहण को लेकर अटकलें शुरू हैं. जिनमें कहा जा रहा था कि योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में अखिलेश यादव को न्योता दिया जा सकता है. लेकिन अब खुद अखिलेश की तरफ से इसे लेकर बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, मुझे नहीं लगता है कि मैं शपथ ग्रहण में जाऊंगा. ना मुझे बुलाया जाएगा. 


यानी अखिलेश यादव को उम्मीद है कि 25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें न्योता नहीं दिया जाएगा. वहीं अगर न्योता दिया भी जाता है तो अखिलेश ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है. यानी उन तमाम अटकलों पर अखिलेश यादव ने विराम लगा दिया है, जिनमें उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की बात कही जा रही थी. 


बीजेपी ने दर्ज की बड़ी जीत
बता दें कि बीजेपी ने कुल सीटों में से अकेले 255 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं समाजवादी पार्टी 111 सीटों पर सिमट गई. सपा की सहयोगी पार्टी आरएलडी को 8 सीटों पर जीत मिली. जिसके बाद बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और अब सीएम योगी शपथ लेने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बार मंत्रिमंडल में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. कई महिलाओं को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है, वहीं कुछ नए चेहरे भी योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में नजर आ सकते हैं. जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को देखते हुए भी मंत्रियों का चुनाव किया जा सकता है.  


ये भी पढ़ें -


उत्तराखंड की सियासत के 'फायर', बीजेपी के 'फ्लावर', हारकर भी कैसे बाजीगर बने पुष्कर सिंह धामी


पंजाब में भगवंत मान ने किया विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय?