Akhilesh Yadav On Amar Singh: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में डिंपल के साथ उनकी लव स्टोरी से लेकर शादी तक के दिलचस्प किस्से सुनाए. इतना ही नहीं अखिलेश ने बताया कि उनकी शादी के लिए मुलायम सिंह को राजी करने में किसकी भूमिका अहम थी. उन्होंने कहा कि इस काम में अमर सिंह अंकल ने बहुत मदद की, इसके लिए उनको धन्यवाद.
दरअसल,अखिलेश यादव और डिंपल यादव की मुलाकात लखनऊ में पढ़ाई के दौरान हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. डिंपल यादव एक आर्मी परिवार से आती हैं और उनके पिता एक आर्मी अफसर थे. दूसरी ओर, अखिलेश यादव राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. डिंपल और अखिलेश के रिश्ते को लेकर शुरुआती दौर में यादव परिवार में असहमति थी. मुलायम सिंह यादव ने इस रिश्ते पर शुरुआती तौर पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि वे चाहते थे कि अखिलेश की शादी यादव समुदाय में हो.यह स्थिति अखिलेश यादव के लिए चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि उन्हें अपने परिवार को समझाने की जरूरत थी.
अमर सिंह की भूमिका
अमर सिंह उस समय मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी हुआ करते थे. उन्होंने इस स्थिति को संभालने में अहम भूमिका निभाई थी. शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में अखिलेश यादव ने बताया कि अमर सिंह ने नेता जी को समझाया और उन्हें इस रिश्ते के लिए सहमत किया. अमर सिंह ने डिंपल यादव के परिवार और बैकग्राउंड को मुलायम सिंह के सामने पॉजिटिव फॉर्म में सामने रखा.उनकी मध्यस्थता और बातचीत के कारण मुलायम ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और अखिलेश-डिंपल की शादी के लिए सहमति दी.
अमर सिंह उस समय मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी हुआ करते थे. उन्होंने इस स्थिति को संभालने में अहम भूमिका निभाई थी. शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में अखिलेश यादव ने बताया कि अमर सिंह ने नेता जी को समझाया और उन्हें इस रिश्ते के लिए सहमत किया. अमर सिंह ने डिंपल यादव के परिवार और बैकग्राउंड को मुलायम सिंह के सामने पॉजिटिव फॉर्म में सामने रखा.उनकी मध्यस्थता और बातचीत के कारण मुलायम ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और अखिलेश-डिंपल की शादी के लिए सहमति दी.
बता दें कि अखिलेश यादव ने कई मंचों पर इस बात को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया कि अगर अमर सिंह न होते, तो शायद यह शादी इतनी आसानी से संभव नहीं हो पाती. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अमर सिंह को "थैंक यू" कहा.