Shivling Controversy: 'मस्जिद या मौलवी पर करेंगे कमेंट' ? अखिलेश यादव के CM हाउस में शिवलिंग वाले बयान पर शहजाद पूनावाला का सवाल
BJP Vs SP: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग की खुदाई की मांग कर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने इसे हिंदू आस्था पर चोट बताया.
Shehzad Poonawalla On Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है और वहां भी खुदाई की जानी चाहिए. उनका ये बयान राज्य में हो रही खुदाई को लेकर उठाए गए सवालों के संदर्भ में था. अखिलेश यादव का कहना था कि यदि खुदाई हो रही है तो मुख्यमंत्री आवास में भी ये प्रक्रिया होनी चाहिए, क्योंकि वहां शिवलिंग की उपस्थिति का उनके अनुसार कोई न कोई सबूत हो सकता है.
अखिलेश यादव के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि वे राम भक्तों का मजाक उड़ा रहे हैं और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं. शहजाद पूनावाला ने कहा कि अखिलेश यादव ने हमेशा हिंदू आस्था और धार्मिक प्रतीकों का मजाक उड़ाया है और अब वे शिवलिंग पर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश यादव ऐसे लोग हैं जिन्होंने मठाधीशों को माफिया कहा और सनातन धर्म को धोखा बताया.
शहजाद पूनावाला ने अखिलेश यादव पर हमला बोला
भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का ये भी कहना है कि अखिलेश यादव का बयान हिंदू आस्था पर हमला करने की कोशिश है. उनका मानना है कि ऐसा बयान सिर्फ वोट बैंक के लिए दिया जाता है ताकि हिंदू विरोधी भावना को बढ़ावा दिया जा सके. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव का उद्देश्य केवल हिंदू आस्था पर चोट पहुंचाना है और उन्होंने उदाहरण के रूप में अयोध्या, संभल, काशी और मथुरा का उल्लेख किया जहां हिंदू धर्म के प्रतीकों पर हमला किया गया था.
अखिलेश यादव के बयान से उठा धार्मिक विवाद
इस विवाद के बीच अखिलेश यादव के बयान ने राज्य में और देशभर में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपों को जन्म दिया है. उनका कहना था कि शिवलिंग की खुदाई की प्रक्रिया को लेकर उनका विश्वास है कि मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग जरूर मौजूद होगा. हालांकि भाजपा नेताओं का कहना है कि ये टिप्पणी हिंदू धर्म के प्रति उनका विरोध व्यक्त करती है और उनकी पार्टी का राजनीतिक उद्देश्य केवल वोट बैंक की राजनीति है.
भाजपा के नेताओं का आरोप और सपा की प्रतिक्रिया
भाजपा के नेताओं ने अखिलेश यादव के बयान को सनातन धर्म और हिंदू आस्था का अपमान करार दिया. शहजाद पूनावाला ने ये सवाल भी उठाया कि क्या किसी मुस्लिम धार्मिक स्थल या मौलवी पर भी ऐसे बयान दिए जाएंगे? उनका आरोप था कि अखिलेश यादव की टिप्पणियां हिंदू विरोधी हैं और इनसे उनकी पार्टी के असली उद्देश्य का पता चलता है. वहीं समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है, लेकिन इस बयान ने दोनों पार्टियों के बीच और भी तीखी बयानबाजी को जन्म दिया.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: लखनऊ में सीएम आवास के नीचे शिवलिंग, खुदाई कराएं! अखिलेश यादव का सनसनीखेज दावा