लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को बीजेपी पर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि क्वॉरंटीन सेंटर की बदहाली व उनके प्रति सरकार की भेदभावपूर्ण नीति की वजह से लोग वहां जाने से डर रहे हैं. अखिलेश ने कहा, ''उप्र में कोरोना के संबंध में हजारों एफआईआर हो रही हैं, जिससे ऐसा लगने लगा है कि ये कोई चिकित्सीय नहीं बल्कि कोई 'आपराधिक समस्या' है. एकांतवास केंद्र की बदहाली व उनके प्रति भाजपा सरकार की भेदभावपूर्ण नीति की वजह से लोग यहां जाने से डर रहे हैं. भाजपाई अपना संकीर्ण चश्मा बदलें.''


https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1263317067177930752

इसके बाद अखिलेश ने एक और ट्वीट किया, इस ट्वीट में उन्होंने एक फोटो भी शेयर की. अखिलेश ने इस ट्वीट में कहा, ''सरकार से हारकर एक 15 वर्षीय लड़की निकल पड़ी है, अपने घायल पिता को लेकर, सैकड़ों मील के सफर पर, दिल्ली से दरभंगा. आज देश की हर नारी और हम सब उसके साथ हैं. हम उसके साहस का अभिनंदन करते हुए उस तक एक लाख रुपये की मदद पहुंचाएंगे.''


https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1263367584767832069