Elections 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की एकजुटता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गठबंधन की रणनीति को लेकर फोन पर बात की. दोनों नेताओं की फोन पर बात ऐसे समय में हुई है जब जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने कहा था कि कांग्रेस की दिलचस्पी विधानसभा चुनाव में ज्यादा है.


इस बीच मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा को सीट नहीं मिलने से नाराज चल रहे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने गठबंधन को धोखा दिया. वहीं कांग्रेस का कहना है कि हम लोकसभा चुनाव को देखते हुए साथ आए हैं. पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने कटाक्ष किया और विपक्षी गठबंधन इंडिया को भानुमति का कुनबा करार दिया.


राजनाथ सिंह क्या बोले?
मध्य प्रदेश के भोजपुर में चुनावी रैली करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार (6 नवंबर) को कहा, ‘'इंडिया गठबंधन भानुमति का कुनबा है. चुनाव के समय सपा, बसपा दल चुनावी चिड़िया बनकर आते हैं और चुनाव खत्म होते ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश लौट जाते हैं.’’ उन्होंने ये ही बात नरयावली में रविवार (5 नवंबर) को भी कही थी. 



अखिलेश यादव ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश के कटनी में सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "कांग्रेस नहीं चाहती कि हम उनके सहयोगी दल बने. कांग्रेस के पास मौका था कि वो छोटे दलों को साथ लेकर एक गठबंधन का संदेश दिया जाता लेकिन वो सोचते हैं कि उनके साथ जनता खड़ी है तो अब उन्हें PDA (पिछड़ा वर्ग, दलितों और आदिवासी) इस बार जवाब देंगे."






कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने रविवार (5 नवंबर) को कहा कि इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय चुनाव के लिए हुआ है. उन्होंने कहा, ''लोकसभा चुनाव को लेकर 27-28 पार्टी ने एकजुट होने का निर्णय लिया है. अभी हम पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त है. ये चुनाव खत्म होगातो एक बार फिर से हम जुट जाएंगे.''


उन्होंने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ''एक बात ध्यान रखें कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन लोकतांत्रिक गठबंधन है.अलग-अलग स्वर में बातें करते हैं. बीजेपी एकतंत्र का तोप चलाती है. आम सहमति से फैसले हुए हैं. कई लोगों केअलग विचार होंगे. नीतीश कुमार से हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बात की है.''


शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज करते हुए कहा कि दिल्ली में दोस्ती राज्यों में कुश्ती चल रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते हैं, इंडिया गठबंधन वाले ही एक दूसरे से लड़ रहे हैं. 


नीतीश कुमार ने क्या कहा था?
नीतीश कुमार ने कहा था, ‘‘पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कांग्रेस ज्यादा दिलचस्पी है. कांग्रेस आगे रखकर इसे ('इंडिया' गठबंधन को) बढ़ाने के लिए हम सब एकजुट होकर काम कर रहे थे, लेकिन उनको इसकी चिंता नहीं है. पांच राज्यों में चुनाव हो जाएगा तो अपने आप सबको बुलाएंगे..’’


सपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी कैसे शुरू हुई?
हाल ही अखिलेश यादव ने दावा किया था कि मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने हमारे साथ मीटिंग की. इसमें छह सीटें सपा को देने पर बात बनी, लेकिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कांग्रेस ने कर दी. हमें एक भी सीट नहीं दी गई. 


उन्होंने कहा कि हमें पता होता है कि गठबंधन लोकसभा के लिए हुआ है तो हम बैठक में ही नहीं जाते.ऐसा है तो यूपी में भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा. इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा था कि अखिलेश को छोड़ो. 


बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके अलावा राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में नवंबर की अलग-अलग तारीखों में विधानसभा चुनाव है. सभी का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा. 


ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के बाद नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A. में कांग्रेस की भूमिका पर उठाए सवाल, पार्टी बोली- 5 राज्य भी महत्वपूर्ण