Akhilesh Yadav Targets BJP: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मंगलवार को आजमगढ़ के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद के मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने हेट कैलेंडर बना रखा है, ये उसी पर काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर किए गए सर्वे का काम सोमवार को पूरा हो गया. हिंदू पक्ष ने सर्वे वीडियोग्राफी में सोमवार को कथित रूप से एक शिवलिंग मिलने का दावा किया.
इसके बाद वाराणसी की एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर ज्ञानवापी के वजू खाने को सील कर दिया गया. हालांकि मुस्लिम पक्ष इस दावे को गलत ठहराते हुए कह रहा है कि मुगल काल की बनी सभी मस्जिदों के वजू खाने के अंदर फव्वारा लगाया जाता था. इसी के बाद इस मामले पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई.
अस्पताल के उद्घाटन पर सवाल उठाया
अखिलेश यादव ने इस दौरान सीएम योगी द्वारा एक अस्पताल के उद्घाटन करने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सीएम ने एक अस्पताल का उद्घाटन किया है. रेजिडेंशियल एरिया में अस्पताल कैसे बन गया. रेजिडेंशियल इलाके में अस्पताल कैसे बन सकता है. बता दें कि, सीएम योगी ने रविवार को लखनऊ में कैंसर के रोगियों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिये ग्लोबल हैल्थकेयर हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कैंसर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया था.
आजमगढ़ के दौरे पर आए अखिलेश
बता दें कि, अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी बीच सपा प्रमुख आज आजमगढ़ के दौरे पर आए हैं. इस दौरान वे चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें-