UP Assembly Elections 2022: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. .उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि बीजेपी के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं. हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है. जनता सब समझ रही है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब दो हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में सभी दल एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. आज बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है.
अखिलेश ने सिर्फ यूपी को ठगने का काम किया
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में सिर्फ यूपी को ठगने का काम किया था. तब यूपी मे माफियाओं और अपराधियों का बोल बाला था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गन्ना की बात करती है और अखिलेश सिर्फ जिन्ना की बात करते हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 31 जनवरी को वो इस सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ मैनपुरी जिले के दूसरे उम्मीदवार होंगे.
मैनपुरी में तीसरे चरण में होगा मतदान
मैनपुरी में तीसरे चरण में मतदान होना है. हालांकि यहां के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन सपा उम्मीदवार अखिलेश यादव के नॉमिनेशन का इंतजार कर रहे हैं. अखिलेश यूपी में आरएलडी और दूसरी छोटी-छोटी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.