अखिलेश से मुस्करा-मुस्करा कर क्या बातें कर रहे हैं जगन मोहन रेड्डी? सपा प्रमुख ने फिर उठाया बुलडोजर का मुद्दा
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिन के धरने पर बैठे हैं और अखिलेश यादव भी उनका साथ देने पहुंचे थे.
बजट और किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने में लगा है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गए हैं. इस बीच आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी बुधवार (24 जुलाई, 2024) को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ हंसते और बातें करते नजर आए. दोनों का वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो दिल्ली के जंतर-मंतर का है. इस दौरान, अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए बुलडोजर और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर हमला बोला.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिन के धरने पर बैठे हैं और अखिलेश यादव भी उनका साथ देने पहुंचे थे. जगन मोहन रेड्डी ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश में नई सरकार बनने के 45 दिन के अंदर ही 30 लोगों की हत्या हो गई और कई लोगों पर हत्या के प्रयास हुए. संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है.
जगन मोहन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू की सरकार पर आरोप लगाया कि तेलुगु देशम पार्टी के सत्ता में आते ही पूरे राज्य की स्थित खराब हो गई है. उन्होंने हमला करते हुए कहा, 'आज वो पावर में हैं, कल हम होंगे और पहले हम ही पावर में थे. जब हमारे पास सत्ता थी तो हमने कभी इस तरह के व्यवहार का प्रचार नहीं किया. हमने कभी प्राइवेट और सरकारी प्रॉपर्टी को बर्बाद करने को प्रोत्साहित नहीं किया. न ही कभी किलिंग जैसी घटनाओं को बढ़ावा दिया, लेकिन आज स्थिति बदल गई है, हम क्यों इस पर सवाल नहीं उठाते हैं. लोकतंत्र का हिस्सा होने के नाते आप सोच सकते हैं कि यहां लोकतंत्र की क्या दुर्दशा है.'
अखिलेश यादव ने कहा, 'राजनीति में आप सत्ता में रहते हैं और कभी बाहर चले जाते हैं. मैं ये तस्वीरें देखकर यही कहना चाहता हूं कि जो लोग सत्ता में हैं उन्हें सादगी रखनी चाहिए. तस्वीरों से पता चलता है कि सत्ता में आने के बाद दूसरे राजनीतिक लोगों पर अन्याय शुरू हो गया है.' अखिलेश ने बुलडोजर का भी मुद्दा उठाया और कहा कि बुलडोजर का कल्चर जो डेमोक्रेसी में आया है, समाजवादी लोग उसे कभी स्वीकर नहीं कर सकते. सरकार ऐसा करके क्या डराना चाहती है. लोकतंत्र की जीत तभी होगी या अच्छा मुख्यमंत्री वही होगा, जो डराए नहीं. डराने वाले लोग बहुत दिन सत्ता में नहीं रहते वो सत्ता से बाहर जाते हैं.
अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'मैंने देखा कि जगन नेता हैं, लेकिन अपने वर्कर के बीच में हैं. जो नेता वर्कर रहता है वो नेता हमेशा बना रहता है. आज जगन अपने वर्करों के लिए लड़ रहे हैं, कल यही वर्कर उन्हें वहां ले जाएंगे.'
आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनसेना के साथ गठबंधन की सरकार बनाई है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी के विरोधी दल टीडीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. दोनों ही चुनाव में इस गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया. लोकसभा में 16 सीटें जीतकर चंद्रबाबू की पार्टी एनडीए में दूसरा सबसे बड़ा दल बन गई. उधर, सरकार ने मंगलवार (23 जुलाई, 2024) को केंद्रीय बजट में भी आंध्र प्रदेश के लिए बड़ी घोषणा की और अमरावती के विकास के लिए 15,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया.