किसानों के समर्थन में अखिलेश यादव की पार्टी निकालेगी यात्रा
यूपी के सभी ज़िलों में समाजवादी पार्टी ये यात्रा निकालेगी. 7 दिसंबर से शुरू होने वाली किसान यात्रा के लिए पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
नई दिल्ली: किसान आंदोलन के समर्थन में अखिलेश यादव ने भी किसान यात्रा शुरू करने का फ़ैसला किया है. यूपी के सभी ज़िलों में समाजवादी पार्टी ये यात्रा निकालेगी. 7 दिसंबर से शुरू होने वाली किसान यात्रा के लिए पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. किसी ज़िले में साइकिल तो किसी में मोटरसाइकिल तो कुछ ज़िलों में बैलगाड़ी से कार्यकर्ता यात्रा करेंगे. पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसके लिए किसानों की आय बढ़ाओ, खेती किसानी बचाओ का नारा दिया है.
दिल्ली की सीमा पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. संसद का विशेष सत्र बुला कर वे तीनों कृषि क़ानून वापस लेने की माँग पर अड़े हैं. पश्चिमी यूपी के भी कुछ किसान नोएडा और ग़ाज़ियाबाद से सटे दिल्ली बोर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत इन किसानों की अगुवाई कर रहे हैं. टिकैत और उनके साथी कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ बैठक भी कर चुके हैं. लेकिन यूपी के अधिकतर किसान अब भी आंदोलन से दूर हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसी बहाने किसानों की नाराज़गी को उठाने की तैयारी की है. किसान यात्रा के ज़रिए वे केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में किसानों को जागरूक करना चाहते हैं
अखिलेश यादव ने कहा है कि मोदी राज में किसान बेहाल है. सरकार की नीतियों से किसानों की हालत दिन ब दिन ख़राब हो रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के न तो धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिला न ही उनकी आय दोगुनी हुई है. अपनी माँग रखने पर किसानों को लाठी खानी पड़ती है और ठंड में पानी की बौछार मिलती है. समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से किसानों के मुद्दे लेकर सड़क पर उतरने की अपील की है. हाल में हुए उप चुनाव में पार्टी की हार के बाद से अखिलेश यादव को बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ एक मज़बूत मुद्दे की तलाश है. उन्हें लगता है कि क़िसानों के बहाने वे बीजेपी सरकार को घेर सकते हैं