कोलकाता: समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है. दोनों की इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले लोकसभा चुनावों में दोनों पार्टियां बीजेपी के खिलाफ संभावित मोर्चा बनाकर साथ उतर सकती हैं.


सपा के प्रदेश सम्मेलन के सिलसिले में यहां आए अखिलेश ने ममता से उनके आवास पर मुलाकात की और कहा कि उनकी पार्टी सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई में साथ खड़ी है. आगे कहते हैं सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होने की जरूरत है.


 


इससे पहले दिन में उनसे पूछा गया कि क्या सपा तृणमूल कांग्रेस के साथ संयुक्त मोर्चा बनाएगी, इस पर यादव ने कहा कि जब भी वह शहर आते हैं तो ममता बनर्जी से भेंट जरुर करते हैं.


उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जहां भी मतपत्र का इस्तेमाल हुआ वहां पार्टी ने जीत हासिल की लेकिन, जहां ईवीएम का इस्तेमाल हूआ वहां पर उन्हें सफलता नहीं मिली.