नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में GREF यानी जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. हमले में तीन मजदूर मारे गए हैं, 7 बजे से फायरिंग बंद है. आपतो बता दें कि यह साल 2017 में पहला बड़ा आतंकी हमला है. सूत्रों के मुताबिक अखनूर के पास एलओसी से रात करीब 12 बजे आतंकी घुसे और सवा एक बजे के करीब GREF कैंप पर हमला किया.
आशंका है कि आतंकी हमला करने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर परार हो गए. GREF कैंप एलओसी से 2 से 3 किलोमीटर दूर है. फिलहाल स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने कैंप को चारों तरफ से घेर लिया है. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस इलाके से आने जाने वाली हर गाड़ी हर शख्स की बेहद चौकसी से तलाशी ली जा रही है. आतंकियों को खोजने के लिए ऑपरेशन जारी है. इसके लिए दूसरी एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है.
क्या है GREF ?
GREF सेना की इंजीनियरिंग फोर्स है. ये बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा है. ये सिविल इंजीनियर्स का ग्रुप है जो डिफेंस मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है. इसका काम बॉर्डर इलाके में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना होता है.