हवा में रेल मंत्री को नेपकिन पर दिया बिजनेस आइडिया, फ्लाइट से उतरते ही आया फोन, मिला ये ऑफर!
Business Idea To Ashwini Vaishnaw: अक्षय सतनालीवाला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से कोलकाता की फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे.
Business Proposal In Flight: शार्क टैंक इंडिया का नाम खूब सुना होगा, जहां पर एक से बड़े एक बिजनेस आइडिया लेकर लोग आते हैं और कई लोगों को अच्छे ऑफर भी मिल जाते हैं. इन सब के बीच एक नये बिजनेस पिच की चर्चा खूब हो रही है जो फ्लाइट में हुई और हवाई जहाज से उतरने के बाद कॉल भी आ गया.
दरअसल, अक्षय सतनालीवाला नाम के एक युवा हैं जो अपने बिजनेस आइडिया पर बहुत दिनों से काम करना चाहते थे लेकिन उन्हें कोई ढंग का प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा था. उन्होंने शायद ही कभी सोचा होगा कि हवाई यात्रा करने के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ उनकी मुलाकात हो जाएगी और कुछ समय में ही रेल प्रशासन हरकत में आ जाएगा.
रेल मंत्री से शेयर किया बिजनेस आइडिया
अक्षय सतनालीवाला एक हफ्ते पहले यानि 2 फरवरी को दिल्ली से कोलकाता फ्लाइट से जा रहे थे. इसी फ्लाइट में रेल मंत्री अश्विना वैष्णव भी सफर कर रहे थे. रेल मंत्री को देखकर अक्षय से रहा नहीं गया और अपना बिजनेस आइडिया उनसे शेयर करना चाहा लेकिन प्रोटोकॉल के चक्कर में वो उन तक पहुंच नहीं पाए.
लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. बिजनेस आइडिया शेयर करने के लिए उनके पास ऐसा कोई साधन भी नहीं था, तभी उनके हाथ एक नेपकिन लगा जिस पर अक्षय ने रेलवे माल ढुलाई द्वारा ठोस अपशिष्ट परिवहन का आइडिया लिख दिया. किसी तरह से उन्होंने जुगाड़ करके ये नेपकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंप दिया.
अक्षय सतनालीवाला ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “सर, अगर आप मुझे इजाजत दें तो मैं प्रजेंट करना चाहता हूं कि कैसे रेलवे सीमेंट प्लांट्स को एएफआर (वैकल्पिक ईंधन और कच्चे माल) की सप्लाई चेन में और हमारे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में भी योगदान करके अभिन्न अंग बन सकता है.”
फ्लाइट से उतरने के 6 मिनट बाद ही आ गया कॉल
उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि एनएससीबीआई हवाईअड्डे पर उतरने के छह मिनट के भीतर उन्हें ईआर जीएम के कार्यालय से फोन आया और 6 फरवरी को देउस्कर के साथ एक बैठक निर्धारित की गई. एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कोलकाता में ईआर मुख्यालय में सतनालीवाला से मुलाकात की और उनकी फर्म द्वारा सुझाई गई माल ढुलाई संभावनाओं पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें: बर्फ के बीच गुजरती रेल के नजारों के फैन हो गए केंद्रीय मंत्री, कश्मीर की मनमोहक बर्फबारी का शेयर किया वीडियो