मूसा का दावा, ‘दुजाना और आरिफ J&K में अलकायदा के पहले शहीद’
मूसा ने कहा, ‘’हमारे दो साथी अबु दुजाना और आरिफ भाई पुलवामा के गांव में शहीद हो गए. अल्लाह इनकी शहादत कबूल करे और इनके मिशन को आगे ले जाने में हमारी मदद करे.''
![मूसा का दावा, ‘दुजाना और आरिफ J&K में अलकायदा के पहले शहीद’ Al Qaeda Chief Musa Claims Dujana And Arif Jks First Martyr Of Al Qaeda मूसा का दावा, ‘दुजाना और आरिफ J&K में अलकायदा के पहले शहीद’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/05114810/Dujana-musa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक साझा ऑपरेशन में लश्कर के कमांडर अबु दुजाना को उसी के बिल में घुसकर मौत के घाट उतार दिया था. अबु दुजाना A++ कैटेगरी यानी बेहद खतरनाक और मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की श्रेणी में था.
17 साल की उम्र में लश्कर में शामिल हो गया था दुजाना
करीब 7 सालों से कश्मीर में सक्रिय अबु दुजाना पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के गिलगिट का रहने वाला था. 27 साल का दुजाना 17 साल की उम्र में लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया था. साल 2013 में लशकर कमांडर अबू कासिम के मारे जाने के बाद दुजाना ने कश्मीर में लश्कर की कमान संभाली थी. दुजाना ज्यादा खतरनाक इसलिए हो गया था, क्योंकि वो दूसरे आतंकी संगठनों के साथ मिलकर कश्मीर में आतंक का नेटवर्क बना रहा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)