Al Qaeda Magazine: आतंकवादी संगठन (Terrorist Group) अल कायदा (Alqaeda) इन दिनों असम (Assam) में अपनी मैग्जीन को बांग्ला भाषा (Bangla Language) में अनुवाद करके पब्लिश कर रहा है, जिससे कि वो लोगों को कट्टरपंथी (Redical) बना सके. इस बात का खुलासा असम पुलिस (Assam Police) महानिदेशक, भाष्कर ज्योति महंत (Bhaskar Jyoti Mahant) ने किया है. उन्होंने बताया है कि अंसार अल इस्लाम का इस्लामी कट्टरपंथी समूह, भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा का बांग्लादेश अध्याय (एक्यूआईएस) बांग्ला भाषा में एक्यूआईएस के 'वैचारिक साहित्य' को प्रकाशित करता पाया गया है.
बांग्लादेश के अंसार अल इस्लाम के कई मॉड्यूल्स पर कार्रवाई करने वाली असम पुलिस का मानना है कि अलकायदा अपनी मैग्जीन को बांग्ला भाषा में अनुवाद करके पब्लिश करने का काम कर रहा है और इसे कट्टरपंथियों में बांट रहा है. खासकर युवा इस आतंकवादी संगठन के निशाने पर हैं.
असम पुलिस की परेशानी
असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), भास्कर ज्योति महंत ने कहा, "जवाहरी ने खुद एक वीडियो संदेश में असम में 'हिजरा' करने के लिए कहा है. यह थोड़ा परेशान करने वाला तथ्य है. एक और परेशान करने वाला तथ्य यह है कि लोगों को कट्टरपंथी बनाने के लिए एक्यूआईएस की पत्रिका को बांग्ला भाषा में प्रकाशित किया गया है. इससे पहले, अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहरी ने एक वीडियो संदेश में दक्षिण एशिया में "जिहाद का झंडा उठाने" के लिए अपने आतंकवादी समूह की एक भारतीय शाखा बनाने की घोषणा की है.
असम पुलिस की कार्रवाई
असम (Assam) में कथित तौर पर जिहादी गतिविधियों (Terrorist Activity) को अंजाम देने के आरोप में पिछले तीन महीनों के भीतर राज्य में अंसार अल इस्लाम, बांग्लादेश (Bangladesh) चैप्टर के साथ संबंध रखने के संदेह में लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पिछले 24 घंटों में भी असम पुलिस (Assam Police) ने मोरीगांव और गोलपारा से दो लोगों को बांग्लादेश के जेहादी समूहों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 28 जुलाई को भी बारपेटा और गुवाहाटी (Guwahati) से सात और लोगों को हिरासत में लिया गया था और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस प्रमुख ने कहा कि राज्य पुलिस (State Police) जेहादी तत्वों की ऐसी किसी भी गतिविधि को विफल करने के लिए अत्यधिक सतर्क है.
ये भी पढ़ें: असम के मोरीगांव में 12 संदिग्ध आतंकी गिरफ़्तार, मदरसे की आड़ में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप
ये भी पढ़ें: असम से आठ संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, अल कायदा से जुड़े होने का शक