नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अलक़ायदा के आतंकवादी को गिरफ़्तार किया है. शुमोन हक़ नाम का ये आतंकी रोहिंग्या मुसलमानों को ट्रेनिंग देने के मक़सद से आया था. शुमोन हक़ ब्रिटिश नागरिक है और मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है.


सीरिया में लड़ चुके शुमोन हक़ को भारत में रोहिंग्या मुसलमानों को आतंक की ट्रेनिंग देने का जिम्मा दिया गया था. इस काम के लिए शुमोन मिज़ोरम और मणिपुर में बेस बनाना चाह रहा था. अपनी साजिश में कामयाब होने से पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इससे शकरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस के मुताबिक पहले तो इसने अपने आप को बिहार के किशनगंज का रहने वाला बताया लेकिन पुलिस की सख्ती पर इसने सब कुछ कबूल कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी के पास से एक पिस्टल, 4 कारतूस, लैपटॉप और विदेशी करेंसी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक इसके लैपटॉप से उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.


पुलिस के मुताबिक शमी उर रहमान 2013 में साउथ अफ्रीका गया था जहां इसने अल कायदा मगरीब को जॉइन किया. इसके बाद 2013- 14 में वह सीरिया चला गया. सीरिया में उसने आतंक की ट्रेनिंग ली. इसके बाद फिर अलमूसरा फ्रंट जॉइन किया और अल कायदा के लिए लड़ा.


पुलिस ने बताया कि ये बांग्लादेश भी गया जहां इसकी गिरफ्तारी हो गयी. बांग्लादेश में जेल से छूटने के बाद इसने अल कायदा लीडर्स के कहने पर हिंदुस्तान का रुख किया. भारत में रहकर म्यांमार सेना से लड़ने के लिए बेस बनाने लगा.