Prophet Row: नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी से मचे बवाल के बीच अलकायदा की एंट्री, दिल्ली, मुंबई, गुजरात और यूपी को दी दहलाने की धमकी
Prophet Mohammad Remarks Row: पैगंबर मुहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में फिदायीन हमले की धमकी दी है.
Al-Qaeda Threat: भाजपा नेताओं द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर आतंकवादी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) ने भारत में आत्मघाती हमले (Suicide Attack) करने की धमकी (Threat) दी है. आतंकी संगठन ने धमकी भरे लहजे में कहा कि बीजेपी (BJP) प्रवक्ताओं ने टीवी पर इस्लाम (Islam) और पैगंबर मुहम्मद का अपमान किया है. अलकायदा ने गुजरात, यूपी, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमने करने की बात कही है. गौरतलब है कि पैगंबर मुहम्मद (Prophet Mohammad) पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने रविवार को पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था.
वहीं नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाला दिया था. नवीन कुमार जिंदल, दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड थे. ये मामला तब शुरू हुआ था जब 27 मई को नूपुर शर्मा ने एक निजी चैनल के डिबेट में हिस्सा लिया था. इस दौरान ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा की जा रही थी.
पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी के बाद हुआ विवाद
इस दौरान नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ टिप्पणी (Objectionable Remarks on Prophet Muhammad) कर दी थी. इसके बाद नूपुर की वीडियो वायरल हो गई और उन पर पैगंबर का अपमान करने का आरोप लगाया था. इसके बाद देश में बीजेपी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ और नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी उठी थी.
खाड़ी देशों में भी नाराजगी
बता दें कि, बीजेपी नेताओं (BJP Spokesperson) की ओर से पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) को लेकर की गई टिप्पणियों को लेकर मुस्लिम देशों में काफी नाराजगी है. कई खाड़ी देशों ने इन टिप्पणियों को लेकर भारत के सामने आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज कराया है. वहीं कुवैत, कतर और ईरान ने रविवार को भारतीय राजदूतों को तलब किया था. खाड़ी के अहम देशों ने इन टिप्पणियों की निंदा करते हुए अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज की है.
ये भी पढ़ें-