Albert Einstein Birth Anniversary: साइंस के इतिहास में आज का दिन (14 मार्च) बेहद खास माना जाता है. आज की दिन 1879 में महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंसटीन (Albert Einstein) का जन्म हुआ था. आइंसटीन ने कई आविष्कार किए जिसको लेकर उन्हें नोबल पुरस्कार (Nobel Prize) से सम्मानित किया गया था.
आइंसटीन का दिमाग बहुत तेज और बाकियों से काफी अलग था. अल्बर्ट का दिमाग इतना खास था कि जब 1955 में उनकी मौत हुई थी ति एक शख्स ने उनका दिमाग चुरा लिया था. ये शख्स पैथोलॉजिस्ट थॉमस हार्वे (Pathologist Thomas Harvey) थे.
आइंस्टीन चाहते थे कि...
आइंस्टीन अपनी काबलियत से वाकिफ थे और वो बिल्कुल नहीं चाहते थे कि उनके दिमाग का अध्ययन किया जाए. ब्रायन ब्यूरेल की 2005 की एक किताब के अनुसार, आइंस्टीन ने अपने अवशेषों के बारे में निर्देश दिए थे कि उनका अंतिम संस्कार हो और राख को किसी गुप्त जगह बहा दिया जाए.
200 टुकड़े कर थॉमस ने बांट दिए थे...
वहीं, पैथोलॉजिस्ट थॉमस हार्वे ने आइंस्टीन के परिवार की बिना अनुमति लिए उनका दिमाग ले लिया. कुछ दिनों बाद तथ्य सामने आए जिसके बाद उन्हें आइंस्टीन के परिवार से उन्हें अनुमति मिल गई. परिवार ने शर्त रखी थी कि दिमाग की जांच केरल विज्ञान के हित में ही की जाएगी. हैरानी की बात ये है कि थॉमस ने आइंस्टीन के दिमाग के 200 टुकड़े कर दिए थे.
रिसर्च में पता चला कि...
थॉमस ने आइंस्टीन के दिमाग के टुकड़े कर कई विज्ञानिकों को दे दिए थे जिसको लेकर उन्हें अस्पताल से निकाल दिया गया था. वहीं, रिचर्स में खुलासा हुआ कि आम लोगों की तुलना में आइंस्टीन के दिमाग में असाधारण सेल संरचना पाई गई थी जिसके चलते उनकी समझ और सोच बाकियों से अलग थी.
यह भी पढ़ें.