नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कार के अंदर सैनिटाइजर के इस्तेमाल को लेकर एक बेहद डराने वाला दावा किया जा रहा है. सिर्फ दावा नहीं है दावे के साथ बाकायदा वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद गाड़ी ब्लास्ट होती दिख रही है. सच्चाई के सेंसेक्स में एबीपी न्यूज़ ने वायरल वीडियो की पड़ताल की.
एक मिनट के वायरल वीडियो में कार में बैठा शख्स जहां-जहां हाथ रखता है बारी-बारी उस जगह को साफ करता हुआ दिखाई देता है. पहले गेट साफ करता है. फिर गाड़ी की स्टेयरिंग को सैनिटाइजर से साफ करता है. इसके बाद गेयर और गाड़ी की सीट पर सैनिटाइजर से स्प्रे करता है. आखिर में वो अपनी जेब से कार की चाबी निकालता है. उस पर अच्छी तरह सैनिटाइजर लगाता है और जैसे ही गाड़ी स्टार्ट करता है वहां धमाका हो जाता है.
क्या है वीडियो की सच्चाई?
ये वायरल वीडियो नकली है. वीडियो को एडिट करके धमाके का शॉट अलग से जोड़ा गया है. लेकिन फिर भी लोगों के मन में सवाल है क्या वाकई ऐसा करने से आग लग सकती है. डर को बढ़ाने वाला एक मैसेज भी व्हाट्सएप पर घूम रहा है.
मैसेज में दावा किया जा रहा है, 'दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर एक गाड़ी में आग लग गई. कार सवार ने चाबी पर सैनेटाइजर छिड़क कर स्टार्ट किया था. बचने का मौका भी नहीं मिला और कार सवार अरविंद जिंदा जल गया. एक्सपर्ट की माने तो कभी भी गाड़ी को अंदर से सैनिटाइजर न करें.'
क्या वाकई में सैनिटाइजर से आग लग सकती है
सोशल मीडिया पर वायरल ये दावा कोरोना संकट के दौर में गाड़ी इस्तेमाल करने वाले हर शख्स को डरा रहा था. दावा एक्सपर्ट के हवाले से किया जा रहा था इसलिए दावे का सच जानने के लिए एबीपी न्यूज की टीम सबसे पहले ऑटो एक्सपर्ट राज कपूर के पास पहुंचीं.
क्या चाबी में सैनिटाइजर लगाने से आग लग सकती है? इस सवाल के जवाब में ऑटो एक्सपर्ट राज कपूर ने कहा, धमाका हो सकता है या नहीं, उस पर विवाद है. इग्निशन स्विच है. उसको ऑन ऑफ करते हैं. तो उसमें स्पार्क होता है. अगर सैनिटाइजर से बिल्कुल नहला दें. उसके बाद उसको ऑन करें. जितना सैनिटाइजर उसमें गया है उसमें आग लग सकती है. लेकिन गाड़ी फट नहीं सकती.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज में केमिस्ट्री के प्रोफेसर डॉ अजय भागी ने भी धमाके वाली बात से इंकार किया और सावधानी बरतने की बात कही. प्रोफेसर ने कहा, ''अगर बॉटल ठीक से बंद नहीं है, तो उस कारण से कार में गर्मी होने के कारण ये कार में हवा में आ सकता है. लेकिन ये कहना गलत होगा कि अपने इसमें आग लग जाएगी. जब तक कोई फ्लेम उसके पास न आए उसमें आग नहीं लग सकती. सावधानी रखने की जरूरत है. लेकिन डरने और घबराने की जरूरत नहीं है.''
एबीपी न्यूज की पड़ताल में सैनिटाइजर लगाने से कार में ब्लास्ट होने वाला वीडियो और मैसेज दोनों ही झूठे साबित हुए हैं.
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
ये भी पढ़ें-
सच्चाई का सेंसेक्स: कोरोना से जूझ रही महिला पुलिसकर्मी की किसी ने मदद नहीं की? सच जानिए
सच्चाई का सेंसेक्स: सोशल मीडिया पर मुंबई में 10 दिन सेना तैनात करने का दावा, जानें सच