नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान शराब की कथित रूप से तस्करी करने के लिए दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि रंविदर नाम का कांस्टेबल बेगमपुर पुलिस थाने में तैनात था. जिसने अपने साथियों के साथ शराब की तस्करी करने की कोशिश की.


वहीं पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई. सूचना अनुसार पुलिस ने जहांगीरपुरी में एक होटल के सामने कार सवार कांस्टेबल समेत उसके साथियों को धर दबोचा.


पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में शराब की 50 बोतलें जब्त की गई है. साथ ही सभी पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


आपको बता दें कोरोना वायरस के चलते देश में 24 मार्च से लॉकडाउन जारी है. जिसको देखते हुए सभी राज्यों में ठेके बंद कर दिये गए थे. शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी. ऐसे में शराब की तस्करी और पुलिस द्वारा जांच का विषय है.


ये भी पढ़े.   


Lockdown तोड़ Mumbai के Bandra में इकट्ठा हुई हजारों की भीड़, घर जाने की कर रहे मांग    


Coronavirus: दिल्ली का इकलौता रेड ज़ोन घोषित हुआ दीनपुर गांव, पुलिस के साथ-साथ CRPF की भी तैनाती