नई दिल्लीः सुरक्षा के चलते लगतार सुर्खियों में रहने वाला जिला पठानकोट फिर एक बार खबरों में है. साल 2016 की जनवरी में आतंकी हमला झेल चुके पंजाब के पठानकोट में फिर बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है. 4 संदिग्ध लोग पठानकोट जम्मू कश्मीर सरहद पर इनोवा गाड़ी लेकर फरार हो गए जिसके बाद सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि संदिधों ने जम्मू कश्मीर से पठानकोट के लिए टैक्सी की थी लेकिन पंजाब जम्मू कश्मीर की सरहद माधेपुर में पहुंचते ही इन लोगों ने टैक्सी के ड्राइवर के साथ मारपीट की और गाड़ी लूटकर फरार हो गए. कार की तलाश के लिए बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया है. सीसीटीवी वीडियो से कुछ सुराग मिला है लेकिन पठानकोट में इनोवा कार लूटने वाले चार संदिग्धों का अब तक पता नहीं चला है.
फिलहाल पंजाब के साथ लगती जम्मू कश्मीर की सरहदों पर पुलिस ने चौकसी कड़ी कर दी है और हर गाड़ी को बारीकी से चेक किया जा रहा है ताकि पठानकोट एयरबेस जैसी घटना फिर से जिले में न हो सके. हालांकि सारे मसले पर पुलिस कुछ कहने से मना कर रही है.
पंजाब के माधोपुर से जिन चार लोगों ने जम्मू नंबर की इनोवा हाइजैक की उनकी जम्मू रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. मंगलवार शाम करीब 9 बजे इन लोगों ने यह इनोवा जम्मू रेलवे स्टेशन से बुक की थी. पंजाब के गुरदासपुर ओर पठानकोट में गाड़ी को लेकर हाई अलर्ट किया जा चुका है और हर तरफ नाकाबंदी की गई है. पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा पठानकोट ओर गुरदासपुर के पुलिस चीफ के साथ लगातार संपर्क में हैं.
जानकारी के मुताबिक़ राजकुमार नाम के टैक्सी ड्राइवर से इनोवा गाड़ी लूटी गई. पंजाब जम्मू कश्मीर सरहद पर इन चारों लोगों ने गन प्वाइंट पर इनोवा गाड़ी लूटी और भाग गए. ये जम्मू से टैक्सी कर पठानकोट आ रहे थे और गाड़ी नंबर jk02aw0922 है. पंजाब पुलिस व् जम्मू काश्मीर पुलिस मिलकर इस मामले पर काम कर रही हैं दोनों राज्यों की पुलिस टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ के बाद अगली कार्रवाई के लिए निकल पड़ी है.
पंजाब पुलिस द्वारा सभी नाको को अलर्ट किया जा चुका है साथ ही हिमाचल के नाका पॉइंट्स को भी इस गाड़ी की सूचना दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को रात करीब 12 बजे गाड़ी लूटने की घटना की सूचना मिली जिसके बाद सभी नाको को अलर्ट कर दिया गया और सुजानपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
पठानकोट हमले पर चार्जशीट दाखिल, जैश के मुखिया मसूद सहित 4 के नाम