Jammu Kashmir Security Alert: जम्मू के रियासी इलाके में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. खास तौर पर गंदरबल जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद पर है, जहां 16 जून से माता खीर भवानी का वार्षिक मेला शुरू होने वाला है.


माता खीर भवानी मेले को लेकर भी सुरक्षा अलर्ट


श्रीनगर से 22 किलोमीटर दूर गंदरबल के तुलमुला में स्थित माता रानी को कश्मीरी पंडित अपनी कुल देवी मानते है. 1990 में विस्थापन के बाद देश भर में फैले कश्मीरी पंडित इस दिन हर हाल में कश्मीर घाटी आकर पूजा करते हैं, लेकिन रविवार (9 जून) को हुए आतंकी हमले के बाद अब उनके आने पर प्रश्न चिन्ह लग गया है.


माता खीर भवानी मेले को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है. सोमवार (10 जून) को खीर भवानी के दरबार में दक्षिण भारत से आये करीब 300 तीर्थ यात्री ही पूजा अर्चना और हवन करने जुटे थे. ये भक्त रविवार को हुए आतंकी हमले से बिल्कुल भी डरे नहीं दिखे. खीर भवानी के दरबार में एक भक्त लंदन से भी आया था. जम्मू-कश्मीर में रविवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी थी. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी.


अमरनाथ यात्रा के लिए होंगे सुरक्षा के विशेष इंतजाम


आतंकवादी अब सुरक्षा बलों की गाड़ियों के बदले आम वाहनों को भी निशाना बनाने लगे हैं. ऐसे में 29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. शनिवार को दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की समीक्षा करने गये जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक रश्मि रंजन स्वैन ने इस बात की पुष्टि की है कि कश्मीर घाटी में इस समय 70-80 विदेशी आतंकियों समेत 150 से ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं. पिछले एक महीने में 20 से ज्यादा आतंकी कुछ समय पहले घुसपैठ करके घाटी में घुसने में कामयाब हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें : Sikkim CM Prem Singh Tamang: प्रेम सिंह तमांग लगातार दूसरी बार बने सिक्किम के CM, 25 सालों तक सत्ता में रहने वाली SDM का किया सूपड़ा साफ