अटल ब्रिज को लेकर अलर्ट जारी, 1 घंटे में 3 हज़ार से ज़्यादा लोग नहीं जाएंगे, मोरबी हादसे के बाद हुआ फैसला
Atal Bridge Alert: गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने पर हुए हादसे ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. इससे सीख लेते हुए अब अहमदाबाद के अटल ब्रिज से गुजरने वाले लोगों की संख्या तय कर दी गई है.
Atal Bridge Alert: गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने पर हुए हादसे ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. इससे सीख लेते हुए अब अहमदाबाद के अटल ब्रिज से गुजरने वाले लोगों की संख्या तय कर दी गई है कि पुल पर एक साथ 3 हजार लोगों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी. ये अलर्ट अहमदाबाद नगर निगम ने जारी किया है.
अटल ब्रिज को साबरमती नदी पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बनाया गया है. यह एक फुट ओवर ब्रिज है. इसे 74 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया है. अटल ब्रिज को साबरमती नदी पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बनाया गया है. यह एक फुट ओवर ब्रिज है. इसे 74 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया है. इस ब्रिज को पैदल यात्री और साइकिल सवार पूर्व और पश्चिम के किनारे पर आने जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
ब्रिज के बनने से अहमदाबाद को मिली नई पहचान
अटल ब्रिज के बनने के बाद अहमदाबाद शहर को एक नई पहचान मिली है. अहमदाबाद के लोग बिना ट्रैफिक के यहां शांत वातावरण में रिवरफ्रंट का आनंद लेने के लिए आते हैं. अटल फुटओवर ब्रिज की कुल लंबाई 300 मीटर, इंटरमीडिएट स्पैन 100 वर्ग मीटर है. अगर पुल की चौड़ाई की बात की जाए तो इसके सिरों की चौड़ाई 10 मीटर और पुल के बीच में 14 मीटर की चौड़ाई है.
अगर इसके डिजाइन की बात करें तो पुल में 2600 टन वजन के लोहे के पाइप स्ट्रक्चर, रंगीन फर्श के साथ ग्रोनाइट का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही प्लांटर्स, स्टेनलेस स्टील और कांच की रेलिंग आकर्षण का केंद्र है.
मोरबी पुल हादसे में गिरफ्तारी
मोरबी पुल हादसे में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम दीपक पारेख (44), दिनेश दवे (41), मनसुख टोपीया (59), मादेव सोलंकी (36), प्रकाश परमार (63), देवांग परमार (31), अल्पेश गोहिल (25), दिलीप गोहिल (33) और मुकेश चौहान (26). इस हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी (PM Modi) सोमवार को गुजरात के बनासकांठा जिले में एक जनसभा के दौरान भावुक भी हो गए. पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से भी मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया गया है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे के बाद पुलिस का एक्शन, 9 गिरफ्तार, IG बोले- आरोपियों को सख्त सजा दिलाएंगे