हिंदी में एलेक्सा का 1 साल हुआ पूरा, अब भारत में स्मार्टफोन्स पर भी होगा उपलब्ध
एमेजॉन इंडिया ने बताया कि उसके स्मार्ट एसिस्टेंट एलेक्सा ने भारत मे एक साल पूरे कर लिए हैं. और अब ये देश में एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध होगा.
बेंगलुरु: एमेजॉन इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसके स्मार्ट एसिस्टेंट एलेक्सा ने भारत मे एक साल पूरे कर लिए हैं. साथ ही अब यह भारत में एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध होगा. कस्टमर अब अपने मोबाइल फोन पर एलेक्सा एप यूज करते हुए एलेक्सा से हिंदी में बात कर सकते हैं.
एलेक्सा को एमेजॉन इको डिवाइस से भी सुना जा सकता है. यह डिवाइस बच्चों और बुर्जुगों के लिए काफी उपयोगी है. एमेजॉन इंडिया के कंट्री लीडर फॉर एलेक्सा पुनीश कुमार ने कहा कि बीते साल की तुलना में एलेक्सा हिंदी में 60 नए फीचर्स जोड़े गए हैं और इससे अब एलेक्सा भारतीय ग्राहकों के लिए और अधिक उपयोगी हो गया है.
एलेक्सा पर भारत में संगीत भी सुना जा सकता है और इसके लिए 50 अलग माध्यमों का उपयोग किया जा सकता है. एलेक्सा पर हिंदी गानों और कविताओं का बड़ा संग्रह है. कुपनी ने कहा है कि एलेक्सा हिंदी के साथ एमेजॉन इको स्मार्ट स्पीकर्स के अलावा अन्य ब्रांड्स के एलेक्सा बिल्ट डिवाइसेज पर सुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें.
विमानों की तर्ज पर प्राइवेट ट्रेन तय करेंगी अपना किराया, सरकार देगी छूट