NIA को बिहार में मिली बड़ी सफलता, भारत के खिलाफ जिहाद का प्रचार कर रहा शख्स गिरफ्तार
Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण इलाके में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने छापेमारी के दौरान भारत के खिलाफ जिहाद के प्रचार करने वाले शख्स अली असगर को गिरफ्तार किया है.
Bihar News: बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण (East Champaran) इलाके में छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी एनआईए (NIA) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस दौरान भारत के खिलाफ जिहाद (Jihad against India) के प्रचार में शामिल व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसी एनआईए के अनुसार गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम अली असगर (Ali Asghar) बताया जा रहा है.
केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बिहार के पूर्वी चंपारण इलाके में छापेमारी के दौरान भारत के खिलाफ जिहाद के प्रचार करने वाले शख्स अली असगर को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि अली असगर को अब्दुल्ला बिहारी के नाम से भी जाना जाता है. जो की बिहार के सिसवानिया गांव का रहने वाला है.
जेएमबी का सदस्य गिरफ्तार
अधिकारी के अनुसार अली असगर प्रतिबंधित जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) की गतिविधियों की जांच के सिलसिले में सातवां आरोपी है. एनआईए के अनुसार असगर को मंगलवार को बिहार के पूर्वी चंपारण इलाके में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया.
जिहाद के लिए युवाओं को कर रहा था प्रेरित
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला प्रतिबंधित संगठन जेएमबी के छह एक्टिव सदस्यों की गिरफ्तारी से संबंधित है. जिसमें इससे पहले मध्य प्रदेश के ऐशबाग, भोपाल से बांग्लादेश के तीन अवैध अप्रवासी शामिल हैं. एनआईए के अनुसार यह सभी जेएमबी की योजनाओं या विचारधारा का प्रचार करने के साथ ही भारत के खिलाफ जिहाद में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने में शामिल थे.
एनआईए (NIA) के एक प्रवक्ता के अनुसार बताया गया कि अली असगर (Ali Asghar) एक अत्यधिक कट्टरपंथी शख्स है जो कि सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल कर कई ग्रुप में नफरत और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करके जिहाद (Jihad) का प्रचार किया करता था. इस मामले में वह पहले गिरफ्तार आरोपी व्यक्तियों का करीबी सहयोगी था.
UK PM Race: अब ब्रिटिश पीएम की रेस में बचे केवल दो नाम, पांचवें राउंड में भी टॉप पर रहे ऋषि सुनक