Ali Imran Ramz Victor: पश्चिम बंगाल फॉरवर्ड ब्लॉक के पूर्व विधायक अली इमरान रम्ज़ विक्टर कांग्रेस (Congress) में पार्टी में शामिल हो गए. उत्तर बंगाल के चाकुलिया विधानसभा से फॉरवर्ड ब्लॉक के पूर्व विधायक विक्टर को सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. 


विक्टर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे विधान भवन पहुंचे. उनके साथ उनके चाचा, पूर्व मंत्री और फॉरवर्ड ब्लॉक नेता हाफिज आलम सैरानी भी थे. फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि सैरानी के भी भविष्य में कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है.


फारवर्ड ब्लॉक वाम मोर्चे का भागीदार है


फारवर्ड ब्लॉक पश्चिम बंगाल के वाम मोर्चे का भागीदार है. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने वफादारी क्यों बदली, विक्टर ने कहा, “मैं बाएं से दाएं नहीं गया. बाएं और दाएं समान हैं. हमारा परिवार हमेशा वामपंथी राजनीति के साथ जुड़ा रहा है. वे कांग्रेस से भले लड़े, लेकिन आज की स्थिति बदल चुकी है. कांग्रेस पार्टी का चरित्र भी बदल गया है.


5 दशकों से फॉरवर्ड ब्लॉक से जुड़ा था परिवार


इमरान रम्ज़ ‘विक्टर’ के पिता मो. रमजान अली फॉरवर्ड ब्लॉक के टिकट पर 1971 से 1991 तक लगातार चार बार गोआलपोखर विधानसभा से विधायक बने रहे. मो. रमजान अली की मौत के बाद उनके भाई हफीज आलम सैरानी 1996 और 2001 में विधायक बने. सैरानी कांग्रेस की दीपा दासमुंशी से साल 2006 में हार गए.


इमरान रम्ज़ ‘विक्टर’ ने साल 2009 में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करके दोबारा अपनी पारिवारिक सीट कांग्रेस से छीन ली. 2011 में गोआलपोखर विधानसभा को बांट कर चाकुलिया विधानसभा बनाया गया और विक्टर यहां से भी 2011 और 2016 का चुनाव जीतने में सफल हुए. हालांकि 2021 के विधानसभा चुनाव में वह ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के सामने टिक नहीं पाए और तीसरे स्थान पर चले गए.


ये भी पढ़ें:- Himachal Pradesh Elections: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने किया मंथन, आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट