Alia Bhatt ने Covid 19 नियमों का किया उल्लंघन, BMC की कमेटी ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश
Alia Bhatt Violated Covid-19 Rules: आलिया भट्ट से संपर्क कर उन्हें दिल्ली में ही क्वारंटीन होने का आदेश दिया. फिर भी वो बीती रात मुंबई लौट आईं. नियमों का उलंघन करने के बाद आलिया पर मामला दर्ज होगा.
![Alia Bhatt ने Covid 19 नियमों का किया उल्लंघन, BMC की कमेटी ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश Alia bhatt violated Covid 19 rules BMC committee ordered to register FIR ANI Alia Bhatt ने Covid 19 नियमों का किया उल्लंघन, BMC की कमेटी ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/c2619d37f1882efcb0a8acf0c70a8423_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Violated Covid-19 Rules: 08 दिसंबर को बॉलीवुड के डायरेक्टर और फिल्म मेकर करण जौहर की पार्टी में मौजूद एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके हाई रिस्क संपर्क में रहीं आलिया भट्ट (Alia bhatt) की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, कोरोना नियमों के मुताबिक, 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन रहना अनिवार्य है. इसके बावजूद आलिया भट्ट अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए दिल्ली गईं.
इसे लेकर मुंबई महानगर पालिका ने आलिया भट्ट से संपर्क कर उन्हें दिल्ली में ही क्वारंटीन होने का आदेश दिया. फिर भी वो बीती रात मुंबई लौट आईं. नियमों का उलंघन करने के बाद आलिया भट्ट पर मामला दर्ज करने का फैसला लिया गया है. इसे लेकर मुंबई महानगर पालिका की हेल्थ कमिटी की चेयरमैन राजुल पटेल ने जानकारी दी.
मुंबई महानगर पालिका की हेल्थ कमिटी की चेयरमैन राजुल पटेल ने बीपी न्यूज़ को बताया कि आलिया भट्ट पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश BMC स्वास्थ्य कमिटी ने दिया है.
राजुल पटेल ने सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर संजय कुरहाड़े से बात कर आलिया भट्ट पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया.
आलिया भट्ट को सबक मिलना जरूरी- पटेल
राजुल पटेल ने कहा, "आलिया भट्ट नियम का उल्लंघन कर दिल्ली गईं और वहां जाने के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं, जो कि बहुत गलत बात है. आलिया भट्ट को सबक मिलना जरूरी है और कानून सबके लिए समान है. आलिया एक सेलिब्रेटी हैं और एक सेलेब्रिटी होने के नाते उन्हें समझना चाहिए कि कई लोग उन्हें फॉलो करते हैं, इसीलिए एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर आलिया को इतने सारे नियमों का उलंघन नहीं करना चाहिए."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)