Viral Vieo: अर्जेंटीना में दिखे ‘पॉपकॉर्न’ बादल, लोग बता रहे एलियन का कमाल, वीडियो वायरल
Popcorn Clouds : कई बार प्रकृति हमें ऐसी घटनाओं से रूबरू कराती है कि लोगों को एकबारगी विश्वास करना कठिन हो जाता है. ऐसी ही एक घटना अर्जेंटीना में घटी, जो इंटरनेट पर सुर्खियां बनी हुई है.
Argentina Viral Video: कई बार प्रकृति हमें ऐसी घटनाओं से रूबरू कराती है कि लोगों को एकबारगी विश्वास करना कठिन हो जाता है. ऐसी ही एक घटना अर्जेंटीना में घटी, जो इंटरनेट पर सुर्खियां बनी हुई है. किसी साइंस फिक्शन फिल्म की तरह बादलों में एक अजीब सी घटना हुई. पॉपकॉर्न बादल के नाम से इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं.
कुछ लोग इसे एलियन का कमाल बता रहे हैं तो कुछ प्रकृति की सामान्य स्थिति. हालांकि यूके के मौसम विभाग ने इसे सामान्य घटना बताई है. प्रकृति के इस नजारे को मैमटस बादलों के रूप में जाना जाता है. अर्जेंटीना में कोडॉबा के कासा ग्रैंड में यह असामान्य घटना देखी गई थी. 13 नवंबर को बनाए गए इस वीडियो में बादल गुच्छों की तरह छाए हुए दिख रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि शनिवार (13 नवंबर) दोपहर आसमान इन असामान्य बादलों से ढका हुआ था. हमें लगा कि जैसे किसी मछली के जाल में फंस गए हों. फिर बिजली चमकी, हवा और ओलो के साथ तेज आंधी भी आई. हम भाग्यशाली थे कि प्रकृति की इस अजीब घटना को कैमरे में कैद करने के लिए वहां थे. यह मौसम के हेरफेर की एक स्थिति हो सकती है.
वीडियो को अब तक 38 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि बादलों की इस स्थिति के बारे में नेटिजन्स (इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों) की अलग राय थी. जबकि कुछ लोगों का कहना था कि बादल ऐसे नहीं दिखते, जैसा कि हमें इस समय पृथ्वी पर दिख रहे हैं. कुछ लोगों ने इस घटना को एलियन का काम बताया.
यूके के मौसम विभाग के अनुसार, मैमटस बादल अक्सर विभिन्न आकार के बादलों के साथ मिलकर बनते हैं. ये अस्थिर हवा के भारी द्रव्यमान की वजह से गरजने के साथ आते हैं. जहां ये दिखते हैं, उस क्षेत्र में ओला, भारी बारिश और बिजली गिरने की वजह बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया में लेदर जैकेट पहनना पड़ सकता है भारी, Kim Jong Un की नकल उतारने पर देश ने लगाया बैन