देश के विकास में खास भूमिका निभाती रही है AMU: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी देश के विकास में अपनी खास भूमिका निभाती रहा है.
![देश के विकास में खास भूमिका निभाती रही है AMU: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद Aligarh Muslim University plays a key role in the development of the country: President देश के विकास में खास भूमिका निभाती रही है AMU: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/07112556/a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अलीगढ़: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) देश के विकास में अपनी खास भूमिका निभाती रही है. राष्ट्रपति ने कहा कि एएमयू साल 2020 में अपने सौ साल पूरे करने जा रही है. इस यूनिवर्सिटी की एक प्रभावशाली परंपरा रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘यहां के पूर्ववर्ती छात्रों ने हमारे देश के लिए तरक्की की शानदार मिसालें पेश की हैं जिन पर हमें गर्व है. उनसे प्रेरणा लेकर आप अपनी जिंदगी के मकसद तय कर सकते हैं और अपनी अलग पहचान बना सकते हैं. इस यूनिवर्सिटी की विरासत को आगे ले जाने की जिम्मेदारी आप सब की है और मुझे विश्वास है आप ऐसा करेंगे.’’ राष्ट्रपति कोविंद सोमवार को एएमयू के 65वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे.
इंसान की बेहतरी और तरक्की के लिए हुई एएमयू की स्थापना- रामनाथ कोविंद
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित समारोह में उन्होंने कहा, ‘‘बीसवीं सदी के शुरुआती दौर में हमारी आज़ादी की लड़ाई जोरों पर थी. साथ ही, हमारे देश में समाज और संस्कृति के सभी पहलुओं में आधुनिकता को बढ़ावा देने और निरर्थक परम्पराओं से मुक्त होने का अभियान भी पूरे जोश पर था. उस दौर में इंसान की बेहतरी और तरक्की के लिए तालीम की बुनियादी अहमियत पर ज़ोर देने वाले महापुरुषों ने भारतीय मूल्यों पर आधारित आधुनिक शिक्षा के प्रसार के लिए अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना की.’’
राष्ट्रपति ने कहा कि एएमयू के लिए आर्थिक सहायता देने वालों में बनारस के महाराजा भी शामिल थे. ऐसे महत्वपूर्ण संस्थानों को किसी समुदाय से जोड़कर देखने की आवश्यकता नहीं है. इस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है.
आधुनिकता के लिए साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ-साथ प्रगतिशील सोच भी जरूरी है- राष्ट्रपति
उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आज की जरूरतों को ध्यान में रखकर नए काम किए जा रहे हैं. यहां एक ‘सेंटर फॉर अडवांस्ड रिसर्च इन इलेक्ट्रिफाइड ट्रांसपोर्टेशन’ की शुरुआत की गई है जिसमें भारत सरकार और इंडस्ट्री के साथ संपर्क बनाकर उपयोगी तकनीक के विकास से जुड़ा अध्ययन किया जा रहा है. आधुनिकता के लिए साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ-साथ प्रगतिशील सोच भी जरूरी है जिसके मुताबिक समाज का हर तबका बराबरी और भाईचारे के साथ आगे बढ़ता रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)