लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के अपने पहले परीक्षा में सफल होते दिख रहे हैं लेकिन अलीगढ़ में उन्हें बड़ा झटका लगा है. नगर निगम के चुनाव में आखिरी नतीजा बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में गया.


बीएसपी के मोहम्मद फुरकान ने बीजेपी के राजीव अग्रवाल को 11990 वोटों से हराते हुए बीएसपी का झंडा बुलंद किया. सूबे के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत के चुनावों में बीजेपी अपनी पिछली जीत को दोहराती दिख रही है. नगर निगम चुनाव में बीजेपी 16 में से 14 पर जीत दर्ज की.


अलीगढ़ में शुरुआती दौर से ही बीजेपी और बीएसपी में कांटे की टक्कर देखने को मिली. हर राउंड की गिनती के बाद बीजेपी और बीएसपी के उम्मीदवार आगे बढ़ते दिख रहे थे लेकिन अंत में मो. फुरकान ने जीत दर्ज करते हुए बीएसपी के वापसी के संकेत दे दिए.


जानिए- अलीगढ़ नगर निगम के आखिरी नतीजे:


मेयर चुनाव के नतीजे


जीत- बीएसपी


कुल वार्ड - 70
बीजेपी- 35
एसपी- 10
बीएसपी- 19
कांग्रेस- 01
अन्य- 05