अलका लांबा ने 'आप' पर साधा निशाना, बोलीं- शपथ ग्रहण समारोह में सरकारी खजाने से 2 घंटे में दो करोड़ किए जाएंगे खर्च
अलका लांबा ने 'आप' पर आरोप लगाया कि आईएसबीटी से जो बसें पंजाब के लिए रवाना होती हैं, उनमें से पंजाब के पैसेंजर को उतार दिया गया है. जानें अलका लांबा ने क्या-क्या आरोप लगाए.
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. अलका लांबा ने कहा कि सरकारी आदेश के मुताबिक पंजाब में भगवंत मान के 2 घंटे के शपथ ग्रहण समारोह में 2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि जो कह रहे थे आम आदमी हैं, वे सरकारी खजाने से ऐसे खर्च कर रहे हैं. इसके अलावा रोड शो में 15 लाख रुपये देने के आदेश हुए हैं. दरअसल आम आदमी पार्टी के भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इससे पहले कांग्रेस ने समारोह के खर्च को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं.
अलका लांबा ने 'आप' पर आरोप लगाया कि आईएसबीटी से जो बसें पंजाब के लिए रवाना होती हैं, उनमें से पंजाब के पैसेंजर को उतार दिया गया है. पंजाब रोडवेज की बसों में सरकारी बैनर लगाकर कार्यकर्ताओं को दिल्ली से पंजाब की मुफ्त यात्रा करवाई जा रही है. कांग्रेस नेता ने 'आप' से पूछा कि सरकारी बंगले लेंगे या नहीं? सुरक्षा के ब्लैक कमांडो के घेरे में रहेंगे या नहीं? क्या कैबिनेट की पहली मीटिंग में 300 यूनिट फ्री बिजली और बेटियों को हजार रुपये जैसे वादों पर फैसला लेंगे?
पंजाब कांग्रेस के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने सरकारी आदेश की कॉपी को शेयर किया है. ये कॉपी हर अधिकारी के पास है, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह के खर्च की जानकारी दी गई है. गौरतलब हैै के आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए बहुमत हासिल किया है. भगवंत मान पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि, "कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग की कई वजह हैं. आप के चक्कर में आकर दिल्ली तो ठगी गई, लेकिन पंजाब को नही ठगने देंगे. परिणाम जनमत के हैं, हमे स्वीकार हैं. कांग्रेस गोवा, उत्तराखंड में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी रही. हमारे प्रोविडेंट फंड को कम कर के 8.1 प्रतिशत कर दिया है. ये सीधी आम आदमी पर चोट है."
यह भी पढ़ेंः
चुनावी हार पर CWC की बैठक में कांग्रेस का मंथन, सोनिया, राहुल और प्रियंका समेत कई बड़े नेता मौजूद
UP Election Result 2022: सपा समर्थक ने बीजेपी विधायक को दिया बुलडोजर गिफ्ट, उठाई यह मांग