दिल्ली: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के मोदी विरोधियों के हाथ काटने की धमकी की चौतरफा आलोचना हो रही है. लालू यादव के बाद अब आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने राय पर हमला बोला है. लांबा ने नित्यानंद राय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हे भाजपा का दंगाई तक कह दिया है. लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "चल बे हट भाजपा के दंगाई.. तेरे उंगली तोड़ने और कत्लेआम मचाने से पहले देश की जनता तुम चमचों/दंगाईयों को ही उठा कर सत्ता से बाहर फैंक देंगी".






इससे पहले आरजेडी मुखिया लालू यादव ने नित्यानंद राय के बयान की आलोचना किया था. पत्रकारों से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, "बीजेपी का प्रधानमंत्री ठूंठा प्रधानमंत्री है. बीजेपी की चारों तरफ से हवा निकल रही है और वापसी हो रही है. कमल का फूल मुर्झा गया. कैसे कैसे घटिया लोग राजनीति में घुसे हुए हैं.''

मालूम हो कि पीएम मोदी की तारीफ करते करते कल नित्यानंद राय इतना बहक गए कि पीएम मोदी का विरोध करने वालों के हाथ तक काटने की धमकी दे दी. नित्यानंद राय ने कहा, ''देश के गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना है. इसलिए देश को सब चीजों से ऊपर उठकर उस पर स्वाभिमान होना चाहिए और उसकी कद्र करनी चाहिए. उसकी ओर उठने वाली उंगली और हाथ को या तो हम सब मिलकर तोड़ दें और जरूरत पड़े तो उस हाथ को काट दें.''