Kolkata News: कोलकाता पुलिस के लालबाजार मुख्यालय के सभी सीसीटीवी कैमरे आज ऑफ़लाइन हो गए. घटना के बाद कंट्रोल रूम के कैमरे काफी देर तक बंद रहे. सुरक्षा के लिहाज से यह घटना घातक हो सकती है क्योंकि लालबाजार पूरे शहर पर नजर रखता है. सूत्रों के मुताबिक आज सुबह से शहरभर में कोलकाता पुलिस के 1300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे. सूत्रों का दावा है कि कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार, राइटर्स बिल्डिंग, रिजर्व बैंक, कोलकाता हाई कोर्ट और एसबीआई हेड ऑफिस जैसे इन अहम जगहों के प्रवेश द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे.


अधिकारी पुलिस मुख्यालय पर साइबर हमले की आशंका जता रहे हैं. हालांकि इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 10 बजे ये सभी जरूरी सीसीटीवी कैमरे अचानक नेटवर्क से बाहर हो गए. कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की कि कहीं यह साइबर हमला तो नहीं था या फिर यांत्रिक त्रुटि?


शाम को कोलकाता पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने दावा किया कि कोई वायरस हमला या साइबर हमला नहीं है. जैसा कि स्थापित किया गया एंटी-वायरस सिस्टम अपडेट किया जा रहा है, एहतियात के तौर पर सिस्टम को बंद कर दिया गया था. साइबर सुरक्षा प्रणाली में लालबाजार एक त्रिस्तरीय प्रणाली है. उल्लंघन इतना आसान नहीं है.


NMP Issue: मोदी सरकार की मौद्रिकरण नीति पर सीएम ममता बनर्जी ने उठाए सवाल, कहा- BJP नहीं, देश की संपत्ति है


MiG 21 Aircraft Crashes: भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान बाड़मेर में क्रैश, पायलट सुरक्षित