मुंबई: कोरोना के लंबे लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक-1 की प्रक्रिया के बीच धीरे-धीरे देश में सब कुछ खुल रहा है. हालांकि, देशभर में शिक्षण संस्थान अब भी बंद है. ऐसे में देश के मशहूर शैक्षणिक संस्थान आईआईटी मुंबई ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. आईआईटी मुंबई देश की पहली संस्था होने जा रही है, जो अपना पूरा शैक्षणिक सत्र ऑनलाइन शुरू करने जा रही है. आईआईटी के डायरेक्टर की तरफ से फेसबुक पर स्टेटस डाल के अपने छात्रों और अपने एलुमनाई को यह सूचना दी गई है.


लॉकडाउन लगने के बाद से रुका हुआ था आईआईटी का एकेडमिक्स सत्र


लॉकडाउन लागू होने के बाद से आईआईटी का एकेडमिक्स सत्र रुका हुआ था. बच्चे जल्दी बाजी में वापस अपने घर को निकल गए थे, सब कुछ रुका हुआ था. लंबे समय से ऐसी स्थिति के बीच में आईआईटी मुंबई ने अब यह फैसला लिया है कि फेस टू फेस सारे लेक्चर स्क्रेब कर दिया जाएगा और आगामी सत्र पूरा ऑनलाइन चलेगा.


आईआईटी मुंबई के निर्देशक प्रोफेसर शुभ आशीष चौधरी ने बताया कि लंबे विचार-विमर्श के बाद आईआईटी की तरफ से अब यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि आईआईटी के लिए छात्र पहली प्राथमिकता हैं और छात्रों की सुरक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस का फैसला लिया गया है.


लैपटॉप एफोर्ड न कर पाने वालों के लिए एलुमनाई संघ जमा करेगा फंड 


संस्था में तमाम ऐसे छात्र हैं जो लैपटॉप और दूसरे तकनीकी संसाधन एफोर्ड नहीं कर सकते हैं. ऐसे में उन छात्रों की तकनीक और संसाधन पहुंचाने के लिए आईआईटी एलुमनाई 5 करोड़ का फंड टारगेट किया गया है, जिससे छात्र जो संसाधन एफोर्ड ना कर सकें जो उनको संसाधन पहुंचाया जा सके.


यह भी पढ़ें- 


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, सत्याग्रहियों को किया नमन


लोकसभा और राज्यसभा चैनल के मर्जर की पैनल ने दी सलाह, एक संयुक्त नए चैनल की सिफारिश