कल CWC की बैठक में शामिल होंगे कांग्रेस नेतृत्व वाले सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मीटिंग के बाद होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक कल सुबह 11 बजे शुरू होगी. बैठक के बाद कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इस बैठक पर सबकी नजरें होंगी.
नई दिल्ली: कल होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक अहम होने जा रही है. इसमें कांग्रेस नेतृत्व वाले सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. सीडब्ल्यूसी की बैठक सुबह 11 बजे शुरु होगी. बैठक के बाद कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
दरअसल, आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के सीनियर नेताओं को कहा कि वो अब पार्टी के अध्यक्ष पद पर नहीं रहना चाहती हैं. उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा जताई.
सोनिया गांधी ने कहा क अब पार्टी को नया अध्यक्ष चुन लेना चाहिए. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें चिट्ठी लिखकर एक फुल टाइम अध्यक्ष चुनने की मांग की है.
सोनिया गांधी के इस बयान के बाद पार्टी के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि कांग्रेस का भविष्य आपके और राहुल गांधी के हाथों में ही सुरक्षित है.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, रवनीत बिट्टू और सिद्धारमैया ने गांधी परिवार की अथॉरिटी को चुनौती देने की आलोचना की है और राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार संभालने की मांग की है
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता वी नारायण सामी ने कांग्रेस में 'लेटर पॉलिटिक्स' को फेसबुक विवाद से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी की चाल बताया है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बाला साहब थोराट ने ट्वीट कर कहा कि- "वापस आ जाओ, राहुलजी." न केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि पूरे देश को आपकी जरूरत है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ना चाहती हैं सोनिया गांधी, कहा- पार्टी नया अध्यक्ष चुन ले