दिग्विजय और सिंधिया की आज गुना में होगी मुलाकात, मध्य प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा
दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की इस मुलाकात से कांग्रेस पार्टी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है.दिग्विजय के अधिकृत कार्यक्रम के अनुसार वो 2 बजे गुना के सर्किट हाउस में सिंधिया से मुलाकात करेंगे.
भोपाल: कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोमवार को गुना में मुलाकात होनी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के इन दोनों बड़े नेताओं की इस मुलाकात को लेकर सियासी हलचल तेज है. केवल चुनावी सभाओं और पार्टी कार्यक्रम में साथ दिखने वाले इन नेताओं की यह मुलाकात कुछ अलग है.
राज्यसभा चुनाव पर हो सकती है चर्चा
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की इस मुलाकात से कांग्रेस पार्टी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस मुलाकात के राजनीतिक मायने तलाशे जा रहे हैं. प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटें खाली ही रही हैं जिनमें से दो कांग्रेस के खाते में जानी हैं. इन सीटों पर सिंधिया और दिग्गी दोनों की दावेदारी है. वहीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वचन पत्र में प्रदेश की जनता से किए गए वचनों को लेकर सिंधिया द्वारा सरकार के खिलाफ बयानबाजी पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है.
आधे घण्टे होगी मुलाकात पर सिंधिया के कार्यक्रम में नहीं है ज़िक्र
दिग्विजय सिंह के अधिकृत कार्यक्रम के अनुसार वो 2 बजे गुना के सर्किट हाउस में सिंधिया से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात आधा घंटे की होगी. वहीं सिंधिया के सोमवार के दौरा कार्यक्रम में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक का समय गुना सर्किट हाउस में बताया गया है पर दिग्विजय सिंह के साथ मुलाकात का उल्लेख नहीं है.
यह भी पढ़ें-
शाहीन बाग पर SC में सुनवाई आज, प्रदर्शनकारियों को समझा पाने में नाकाम रहे वार्ताकर
उद्धव ठाकरे का पलटवार, पूछा- JNU में हमला करने वाले आतंकी अभी तक क्यों नहीं हुए गिरफ्तार?