नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में साल 2012 में निर्भया से गैंगरेप करने वाले चारों आरोपियों को सात साल बाद भी फांसी नहीं हुई. पूरा देश मांग कर रहा है कि जल्द से जल्द निर्भया के गुनहगारों को उनके किए की सजा मिले. इस बीच दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज निर्भया के दोषियों को जल्द फांसी की मांग वाली निर्भया की मां की याचिका पर सुनवाई होनी है.


कोर्ट को जानकारी देंगे दोषियों के वकील और जेल प्रशासन


कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मामले के चारों दोषियों से उस याचिका पर उनका पक्ष मांगा था. साथ ही तिहाड़ जेल प्रशासन से भी जाना चाहता कि आखिर इन दोषियों ने राहत के लिए कहां-कहां याचिका अभी भी दायर कर रखी हैं. तिहाड़ जेल प्रशासन के साथ ही दोषियों के वकील भी अदालत में इस केस से जुड़े लंबित मामलों के बारे में जानकारी देंगे. गौरतलब है कि निर्भया की मां ने चारों दोषियों के लिए जल्द से जल्द फांसी की मांग की है.


निर्भया कांड के दोषी अक्षय की रिव्यू पिटीशन पर 17 दिसंबर को खुली अदालत में होगी सुनवाई


फांसी की सजा की तारीख मुकर्रर करे कोर्ट- निर्भया की मां


निर्भया की मां का कहना है कि यह दोषी सुप्रीम कोर्ट से तक फांसी की सजा सुनाए जाने के बावजूद अभी भी जेल में ही बंद है. लिहाज़ा इनके खिलाफ अदालत डेथ वारंट जारी करें और इन को दी गई फांसी की सजा की तारीख मुकर्रर करे. अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो इन दोषियों को तिहाड़ जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश भी किया जा सके.


यह भी पढ़ें-


नागरिकता संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी, तीन देशों के शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देगा नया कानून


बेमौसम मूसलाधार बारिश के कारण राजधानी दिल्ली में बढ़ी सर्दी, तेज हवाओं के कारण और नीचे जाएगा पारा


प्याज की बढ़ती कीमतों ने मोदी सरकार के छुड़ाए पसीने, 12 हजार मीट्रिक टन का किया जाएगा आयात


बॉक्स ऑफिस पर 'पति पत्नी और वो' के आगे नहीं टिक पाई 'पानीपत', जानें दोनों फिल्मों का कलेक्शन