महाराष्ट्र सरकार ने तय किया खाने-पीने के सामान की दुकानों के खुलने का समय
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खाने-पीने की समान वाली दुकानें मात्र चार घंटे के लिए खोले रखने के लिए फैसला लिया गया है.
मुंबई: महाराष्ट्र में कल से एक मई तक मात्र चार घंटे के लिए खाने-पीने के सामान वाली दुकानें खुलेंगी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया है.
महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि सभी किराना स्टोर, फल-सब्जी की दुकानें, डेयरियां, बेकरी, कन्फेक्शनरी, कृषि उपज से संबंधित दुकानें और पालतू पशु खाद्य से संबंधित दुकानें सुबह 7 से सुबह 11 बजे तक खुलेंगी. यानि अब ये दुकानें चार घंटे के लिए ही खुलेंगी.
महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि इन दुकानों को होम डिलवरी सुबह सात बजे से रात के आठ बजे तक करने की अनुमति दी गई है.
बता दें कि कोरोना का बढ़ते मामलों को देखते हुए एक मई सुबह सात बजे तक के लिए महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगा हुआ है. इसी दौरान लॉकडाउन जैसी ही पाबंदियां लगाई गई है. महाराष्ट्र में सोमवार को 58,924 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 351 मरीजों की मौत हुई. रविवार को सर्वाधिक 68,631 मामले आए थे और 503 संक्रमितों की मौत हुई थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल हुईं कोरोना संक्रमित