मुंबई: महाराष्ट्र में हालांकि कोरोना वायरस से किसी के ग्रसित होने का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इस बीमारी के मद्देनजर ऐहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत इस बार होली से जुडे़ तमाम आयोजन रद्द कर दिए गए हैं. इनमें कई रेन डांस के ईवेंट भी शामिल हैं.


मुंबई के जूहू इलाके के भाईदास हॉल से सटे मैदान में बीते दो दशकों से पाटीदार समाज की ओर से रेन डांस का आयोजन किया जाता है. शहर में इसकी गिनती होली के बडे़ आयोजनों में होती है और तमाम टीवी चैनल इस आयोजन को लाइव दिखाते हैं. कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग ऑरकेस्ट्रा के संगीत पर पानी की बौछारों के साथ होली खेलते हैं. आयोजक भार्गव पटेल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार उन्होंने रेन डांस के लिए सभी तैयारी कर ली थी और लोगों को निमंत्रण भी भेज दिया था, लेकिन कोरोना के मामले भारत में भी पाए जाने के बाद वे कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते. इसलिए उन्होंने रेन डांस रद्द कर दिया है.

जूहू की तरह ही वर्ली इलाके के नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ इंडिया के मैदान में भी बडे़ पैमाने पर रेन डांस का आयोजन होता है, जिसमें पांच हजार लोग शामिल होते हैं. आयोजन के लिए कई सारे पास भी बिक चुके थे, लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर आयोजन रद्द कर दिया गया है. आयोजक वीरेन शाह के मुताबिक ऐहतियातन उन्होंने ये कदम उठाया है और जिन लोगों ने पास खरीदे हैं उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

इन आयोजनों के अलावा शहर की तमाम हाउसिंग सोसायटी जो हर साल अपने यहां रेन डांस का आयोजन करतीं थी, उन्होंने भी कोरोना वायरस के डर से आयोजन रद्द कर दिया है. कई सोसायटियों ने पैसे जुटाए थे जो अब वापस किए जा रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एलान किया कि कोरोना वायरस को लेकर डरने की जरूरत नहीं. सिर्फ भीड़ भरे आयोजनों से बचा जाना चाहिए. महाराष्ट्र में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है.