नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों के विलय के विरोध में बैंक यूनियनों ने आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल बुलाई है. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) और भारतीय बैंक कर्मचारी महासंघ (बीईएफआई) की इस हड़ताल की वजह से बैंकों के कामकाज प्रभावित रहने की संभावना है.


आपको जानकारी दें कि हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 बैंकों के विलय का ऐलान किया था. सरकार के इसी एलान से बैंक यूनियन खपा हैं और उन्होंने आज हड़ताल बुलाई है. हड़ताल पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का कहना है कि बैंक के बहुत कम कर्मचारी हड़ताल करने वाले यूनियन के सदस्य हैं जिससे बैंक के काम पर ज्यादा असर पड़ने की संभावना नहीं है.


जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- जरूरत पड़ेगी तो पीओके के भीतर घुस कर भी करेंगे कार्रवाई


अन्य बैंकों की बात करें तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र का भी मानना है कि यूनियन की इस हड़ताल से बैंक के कामकाज पर असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि एसबीआई ने हाल ही में कहा था कि बैंक यूनियन की हड़ताल से कितने का नुकसान होगा इसका आकलन नहीं किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें-


Exit Poll 2019: बीजेपी की प्रचंड जीत, विपक्ष का सूपड़ा साफ-एग्जिट पोल


घूमने जाना चाहते हैं तो सियाचिन जाइए, रक्षा मंत्री का एलान- सियाचिन को टूरिस्टों के लिए खोला गया