नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने कैंपस को चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए एक अधिसूचना जारी की है. एम.फिल अंतिम वर्ष के सभी छात्रों को 30 जून या उससे पहले अपना शोध प्रबंध जमा कराना होगा. इन सभी को 8 मार्च से परिसर में प्रवेश करने की अनुमति है.


इसके अलावा, पीएचडी तीसरे वर्ष (साइंस स्ट्रीम) के सभी छात्र, और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के बैचलर और मास्टर छात्र जिन्हें प्रयोगशाला और अन्य सुविधाओं तक पहुंच की आवश्यकता है, वे 1 मार्च, सोमवार से परिसर में जा सकते हैं.





विश्वविद्यालय ने कैंपस में सभी अधिकृत कैंटीनों को ('मुल दरबार' और '24X7 फूड कोर्ट' को छोड़कर)तत्काल प्रभाव से फिर से खोलने की अनुमति दी है. रेलवे काउंटर सभी कोविड -19 एहतियाती दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के साथ सेवाओं को फिर से शुरू कर सकता है.


इससे पहले जेएनयू में एमफिल तथा एमटेक के चौथे सेमेस्टर और एमबीए के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को ‘अनलॉक’ के सातवें चरण के तहत विश्वविद्यालय परिसर आने की सोमवार को अनुमति दे दी गई थी. इसके अलावा विश्वविद्यालय के बीआर आंबेडकर केन्द्रीय पुस्तकालय ने भी आंशिक रूप से सेवाएं शुरू करने की घोषणा की थी.


यह भी पढ़ें:


जम्मू में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने की PM मोदी की तारीफ, चाय बनाने का ज़िक्र करते हुए कही ये बात