1. अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. सीबीआई ने मिशेल को पूछताछ के लिए 14 दिन के लिए सीबीआई को सौंपने की मांग की थी. https://bit.ly/2RzLLSc इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि मिशेल पर नेताओं और अफसरों को घूस देने का आरोप है लेकिन सीबीआई को उस अकाउंट की डिटेल नहीं मिल रही है जिससे घूस की रकम ट्रांसफर होने का शक है. https://bit.ly/2QDGDPC


2. बुलंदशहर के स्याना में हिंसा के बाद सूबे के पुलिस प्रमुख ओपी सिंह ने कहा है कि बुलंदशहर की घटना एक षड्यंत्र है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि गौ मांस कहां से आया और कौन लाया? पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह घटना सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर का नहीं किसी साजिश का भी हिस्सा है. इसकी जांच के लिए एजेंसी को लगाया गया है. https://bit.ly/2KXIbi1 दूसरी तरफ इस केस में आरोपी योगेश राज ने वीडियो जारी करके खुद को निर्दोष बताया है. एक अन्य वीडियो में मृतक सुमित पथराव करता दिखा. https://bit.ly/2EgctMq खास बात ये है कि इस हिंसा की चपेट में जान गंवाने वाले इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और सुमित को एक ही रिवॉल्वर से गोली मारी गई. https://bit.ly/2zLvToC

3. आपके लोन की ईएमआई बढ़ने का खतरा फिलहाल नहीं है. आरबीआई ने क्रेडिट पॉलिसी में नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करते हुए इसे 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2018-19 में जीडीपी ग्रोथ 7.4 फीसदी के बीच रहने के अपने अनुमान को बरकरार रखा. https://bit.ly/2EfoB0b

4. राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीए की सरकार में हुए कथित घोटालों के बहाने कांग्रेस परिवार पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने सुमेरपुर में एक जनसभा में कहा, 'यूपीए के समय अगस्ता हेलीकॉप्टर का घोटाला हुआ. सरकार हेलीकॉप्टर कांड के राजदार और दलाल को दुबई से पकड़ के लायी है. अब राजदार राज़ खोलेगा तो पता नहीं बात कहां तक और कितनी दूर तक जाएगी. https://bit.ly/2Edec5f

5. अब पैन कार्ड के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के मुताबिक इसे सिर्फ चार घंटों के अंदर बनवाया जा सकता है. बोर्ड इस योजना पर काम कर रहा है. सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा के मुताबिक जल्दी ही 4 घंटे के भीतर ई-पैन देने की शुरुआत कर दी जाएगी. https://bit.ly/2QEldBW

साहित्य अकादमी अवॉर्ड 2018 की घोषणा हो गई है. हिंदी का साहित्य अकादमी अवॉर्ड चित्रा मुद्गल को उनके उपन्यास पोस्ट बाक्स नं. 203- नालासोपारा के लिए दिया गया. https://bit.ly/2KW83eo

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.