नई दिल्ली: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली मेट्रो की सर्विस में कुछ बदलाव किए गए हैं. दिल्ली मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे. गणतंत्र दिवस पर 'हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली' मेट्रो लाइन पर आंशिक रूप से ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके अलावा कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट बी बंद रहेंगे.


केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल सिर्फ यात्रियों के इंटरचेंज किया जा सकेगा. इसके अलावा 26 जनवरी को पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एग्जिट गेट बंद रहेगा. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने आधिकारिक बयान में बताया, सुरक्षा व्यवस्था के तहत ये अहम बदलाव करने का फैसला लिया गया है.


गणतंत्र दिवस पर 32 झांकियों की छटा देखने को मिलेगी
हर साल 26 जनवरी यानी भारत के गणतंत्र दिवस समारोह पर पूरी दुनिया की नजरें रहती हैं. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में राजपथ पर हर बार की तरह इस साल भी परेड निकाली जाएगी. 72वें गणतंत्र दिवस पर इस बार 32 झांकियों की छटा देखने को मिलेंगी. जिसमें अलग अलग प्रदेशों की झांकियां, मंत्रालय की झांकियां और महत्त्वपूर्ण विभाग भी शामिल होंगे. प्रदेशों की झांकियां - लद्दाख , गुजरात, असम ,तमिल नाडु, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, त्रिपुरा , वेस्ट बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश.

इस बार का गणतंत्र दिवस कई मायनों में अलग होने वाला है. इसमें सबसे अहम कोविड-19 से पैदा हुए हालात के कारण सामने आए बदलाव हैं. इसके अलावा, कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जो देशवासी पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में देखेंगे जैसे उत्तर प्रदेश के राम मंदिर की एक झलक. इस बार राजपथ पर अयोध्या में बनने जा रही भव्य राम मंदिर की झांकी देखने को मिलेगी. उत्तर प्रदेश की ओर से जो झांकी परेड में शामिल होगी, उसमें राम मंदिर का मॉडल होगा. यूपी की ओर से इस बार अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को ही थीम बनाया गया है. साल 2021 के गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड खास होने जा रही है. एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी और साथ ही डॉक्टर और हेल्थ वर्कर भी होंगे. सैनिटाइजर, फेस मास्क और ग्लव्स की भी व्यवस्था होगी.

ये भी पढ़ें-
Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस से पहले हुई फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें तस्वीरें

गणतंत्र दिवस पर आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पाक, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आधा दर्जन लॉन्च पैड किए सक्रिय