पश्चिम बंगाल की हवाई यात्रा पर जा रहे हैं तो पहले जान लें, सरकार ने निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट को अनिवार्य बनाया
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में अन्य जगहों से हवाई यात्रा करने वालों के लिए कोरोना की निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट को जरूरी बना दिया है. राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से इस नियम को लागू कर दिया है.
![पश्चिम बंगाल की हवाई यात्रा पर जा रहे हैं तो पहले जान लें, सरकार ने निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट को अनिवार्य बनाया All passengers flying to West Bengal will have to produce fully vaccinated certificate or a Covid-19 negative (RT-PCR) report. पश्चिम बंगाल की हवाई यात्रा पर जा रहे हैं तो पहले जान लें, सरकार ने निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट को अनिवार्य बनाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/06/09072359/1-airlines-company-vistara-offers-all-inclusive-fares-from-rs-899-on-valentine-day.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पश्चिम बंगाल की हवाई यात्रा करने वालों को अब से कोरोना की निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य हो गया है. अगर RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो उसे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा. सरकार ने जारी अपने आदेश में कहा है कि चाहे वह कॉमर्शियल फ्लाइट हो या नॉन-कॉमर्शियल, इन विमानों से पश्चिम बंगाल आने वाले सभी यात्रियों को या तो वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना होगा या RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी. इसके बाद ही पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने दिया जाएगा. इस संबंध में राज्य सरकार ने सिविल एविएशन मंत्रालय को लिखा है.
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
पश्चिम बंगाल के गृह सचिव बीपी गोपालिका ने नागरिक उड्डयन सचिव पीएस खरोला को लिखा है कि सरकार का यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा. यात्रियों को फ्लाइट में बोर्डिंग के समय पूर्ण टीकाकरण का प्रमाण देना होगा या कोरोना की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी. यह आरटीपीसीआर रिपोर्ट विमान में चढ़ने से 72 घंटे से पहले का नहीं होना चाहिए.
पश्चिम बंगाल में ऐसे हैं कोरोना के हालात
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना के 666 नए मामले सामने आए. अब तक राज्य में 15,18,847 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1006 लोग कोरोना से सही हुए हैं. राज्य में अब तक 14,88,077 लोग कोरोना से रिकवर हो गए हैं. पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 हजार को पार कर 18,011 हो गई है.
ये भी पढ़ें-
शिव नादर ने छोड़ा HCL के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद, करते रहेंगे कंपनी का मार्गदर्शन
Coronavirus Today: देश में 125 दिनों बाद संक्रमण के सबसे कम 30093 नए मामले दर्ज, 374 लोगों की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)