Coronavirus India: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और राज्य सरकारों की ओर से लगाई जा रही पाबंदियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से फरवरी में ही राज्यों को सभी अधिकार दे दिए गए थे. राज्य सरकारें ही तय करेंगी कि कंटेनमेंट जोन कहां होगा.


सभी राज्यों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज़ दी जा रही हैं- अमित शाह


कोलकाता में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि कंटेनमेंट जोन को लेकर नोटिफिकेशन भी राज्य सरकारें ही जारी करेंगी. कई राज्यों की ओर से वैक्सीन की कमी की शिकायत पर अमित शाह ने कहा, ‘’वैक्सीन की कमी की जानकारी सही नहीं है. सभी राज्यों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज़ दी जा रही हैं.’’


बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे के बीच महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में वैक्सीन की कमी हो गई है. मुंबई में 71 में से 25 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर बंद करने पड़े हैं. कई राज्यों ने केंद्र सरकार पर वैक्सीन नहीं भेजने का आरोप लगाया है.


देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है?


भारत में आज कोरोना के एक लाख 31 हजार 968 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गई है. वहीं, 780 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर एक लाख 67 हजार 642 हो गई है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर नौ लाख 79 हजार 608 हो गई है. जबकि इसी साल 12 फरवरी को सबसे कम एक लाख 35 हजार 926 एक्टिव केस थे. देश में अभी तक एक करोड़ 19 लाख 13 हजार 292 लोग ठीक हुए हैं.


यह भी पढ़ें-


Corona Second Wave: भारत में सिर्फ 11 दिन में दर्ज हुए 10 लाख मामले, अक्टूबर के बाद हो रही हैं सबसे ज्यादा मौत

Coronavirus Cases India: स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा- 149 जिलों में पिछले 7 दिनों में कोविड का कोई नया केस नहीं आया