हरियाणा के हिसार में एक स्कूल की सभी छात्राएं 10वीं में हुईं फेल
हरियाणा के हिसार में एक सरकारी गर्ल्स स्कूल की कोई भी छात्रा इस साल 10वीं की परीक्षा में पास नहीं हो पाई.
![हरियाणा के हिसार में एक स्कूल की सभी छात्राएं 10वीं में हुईं फेल All the girls in class 10th of a school in Haryana's Hisar fail हरियाणा के हिसार में एक स्कूल की सभी छात्राएं 10वीं में हुईं फेल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/27090313/000_U8155.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हिसार: एक सरकारी गर्ल्स स्कूल की कोई भी छात्रा इस साल 10वीं की परीक्षा में पास नहीं हो पाई. स्थानीय निवासियों ने इसके लिये अहम विषयों के शिक्षकों की कमी को जिम्मेदार ठहराया. गांव के सरपंच धरम सिंह ने कहा कि हिसार जिले के काबरेल गांव के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान संस्कृत, हिन्दी, विज्ञान और गणित का कोई शिक्षक नहीं था.
स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि चार साल से हेडमास्टर का पद खाली पड़ा है. भिवानी के हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जब पिछले महीने नतीजे घोषित किये थे तब इस स्कूल का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था. स्कूल में पढ़ने वाली सभी 24 छात्राएं फेल हो गईं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह जिले का एकमात्र स्कूल है जिसका इतना खराब प्रदर्शन रहा है. गांव के सरपंच ने कहा, ‘‘छात्राओं ने कई बार स्कूल में स्टाफ की कमी की शिकायत की.’’
गांव के निवासियों ने खराब परिणाम के लिए हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. एक ग्रामीण ने आज कहा, ‘‘एक ओर सरकार ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम पर इतना जोर देती है जबकि दूसरी ओर अधिकारियों ने स्कूल में स्टाफ की कमी की समस्या को हल करने के लिए कुछ नहीं किया.’’ उन्होंने दावा किया कि ग्राम पंचायत ने जिला प्रशासन से कई बार मिलकर स्कूल में पर्याप्त संख्या में शिक्षक मुहैया कराने की मांग की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)