पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील के बाद सुनसान पड़े हुए हैं दिल्ली के सारे बाजार
कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. वहीं पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील के बाद दिल्ली के सारे बाजार सुनसान पड़े हुए हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की. जिसके बाद रेलवे ने भी आज 12 बजे से रविवार 10 बजे के बीच शुरू होने वाली ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया. प्रधानमंत्री की अपील को सम्मान देते हुए व्यापारियों के संगठन कैट ने निर्णय लिया कि दिल्ली में 21 मार्च से 23 मार्च तक सारे बाजार बंद रहेंगे. केवल बेहद जरूरी दुकानें खुलेंगी जैसे कि मेडिकल शॉप और किराना की दुकानें.
ऐसे में दिल्ली के बाजारों का आज क्या हाल है ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ की टीम दिल्ली के सभी बड़े बाजारों में पहुंची. राजीव चौक, सरोजिनी मार्केट, लाजपत नगर और करोल बाग में जनता कर्फ्यू की तैयारियां नजर आईं.
सबसे पहले हम पहुंचे दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस यानी कि राजीव चौक. राजीव चौक लोगों के लिए फेवरेट वीकेंड्स स्पॉट है. ना सिर्फ बड़ी दुकानें, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बल्कि यहां का सेंट्रल पार्क लोगों की खास पसन्द है. आज के दिन ये जगह लोगों से भरी पड़ी रहती थी, खासतौर से युवाओं से मगर आज यहां ना लोग दिखे और ना ही सड़कों पर गाड़ियां. केवल वही लोग दिखे जो आज काम के लिए निकले हैं, या जिन्हें जरूरी चीजें खरीदनी हैं.
दिल्ली में शॉपिंग हब सरोजिनी नगर मार्केट और लाजपत नगर जैसी जगहें हैं. सरोजिनी नगर में तो एंट्री के लिए लाइन तक लगती है. आज यहां जनता कर्फ्यू की तैयारियां पूरी दिखीं. ना सिर्फ सारी बड़ी दुकानें बंद हैं बल्कि फुटकर सामान बेचने वाले दुकानदारों ने भी अपना माल पैक करके सड़क किनारे रखा हुआ है. व्यापारियों ने कहा, नुकसान तो बहुत हो रहा है मगर जान से बढ़कर कुछ नहीं है. यही हाल लाजपत नगर मार्के ट का रहा. यहां व्यापारियों ने पोस्टर लगाकर जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की बात कही.
करोल बाग में बाकी जगहों से नजारा उल्टा देखने को मिला. यहां पर बड़ी दुकानें तो बंद हैं मगर सड़क किनारे आज भी मार्केट लगा हुआ है. यहां खरीददारों की भी अच्छी खासी भीड़ दिखी. इस तरह से भीड़ का जुटना स्थिति को खराब कर सकता है. दुकानदारों और खरीददारों को इस पर विचार करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
क्या मलेरिया की दवा से होगा कोरोना का इलाज, जानें क्या कहते है भारत के डॉक्टर
पीएम मोदी ने फेसबुक पर वीडियो साझा कर बताया- कैसे फैलता है कोरोना- लोगों से बेहद सतर्क रहने की अपील