PM Modi Meet NSA's: रूस, ईरान और मध्य एशिया के पांच देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इससे पहले इन अधिकारियों ने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण से पैदा हुई सुरक्षा संबंधी चुनौतियों के मद्देनजर भारत की ओर से आयोजित वार्ता में हिस्सा लिया. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला भी शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मौजूद थे.


अफगानिस्तान पर दिल्ली में सुरक्षा वार्ता


समझा जाता है कि अफगानिस्तान पर दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता में हुई चर्चा के प्रमुख बिन्दुओं से इन सुरक्षा अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया. तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद आतंकवाद, कट्टरवाद और मादक पदार्थों की तस्करी के बढ़ते खतरों का सामना करने में व्यावहारिक सहयोग के लिए एक सामान्य दृष्टिकोण को मजबूत करने के उद्देश्य से भारत वार्ता की मेजबानी कर रहा है.


दिल्ली में इस क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता में रूस, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया और सभी ने अफगानिस्तान की सुरक्षा चिंताओं को लेकर अपनी बात रखी. रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि इस बैठक के जरिए हम अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और आपसी सहयोग के उद्देश्य को पूरा करने के तरीकों पर सार्थक चर्चा कर पाएंगे. रूस ने भारत की तरफ से दिए इस प्रस्ताव का भी स्वागत किया की संवाद की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए इसमें नए विषय भी जोड़े जा सकेंगे.


इसके साथ ही कजाखिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी के अध्यक्ष करीम मासूमोव ने कहा कि अफगानिस्तान के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. वहां एक असरदार सरकार के रास्ते में अभी भी कई मुश्किलें हैं. अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद ही चिंताजनक है. कई दूसरे देशों के सुरक्षा अधिकारियों ने भी अफगानिस्तान पर अपनी राय दी.


UP Election 2022: प्रियंका गांधी का एक और बड़ा वादा, कांग्रेस की सरकार आशा व आंगनबाड़ी कर्मियों को 10 हजार रुपये महीना मानदेय देगी